बेगुसराय : बेगुसराय में एक दसवी के छात्र की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही है . महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही लगातार विपक्ष कह रहा है कि राज्य में जंगलराज की वापसी हो गई है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार में जनता के राज का दावा करते रहते हैं.
पिछले कुछ दिनों में राज्य में जिस तरह से अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है उससे सरकार के दावे पर सवाल उठने लगे हैं. कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता है जब राज्य में हत्या जैसी वारदात नहीं होती है.ताजा मामले में बदमाशों में पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए 10वीं के एक छात्र की अपहरण के बाद हत्या कर दी है.
बेगूसराय में 10वीं के छात्र की अपहरण के बाद हत्या. छात्र का शव केला बगान के बोरिंग के साइफन में मिला. #Begusarai pic.twitter.com/4QtjxRHgkM
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 20, 2023
मृतक छात्र की पहचान कैंथमा मोहल्ला निवासी प्रवीण कुमार के 15 वर्षीय बेटे कन्हैया कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कन्हैया रविवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था लेकिन वापस लौटकर घर नहीं आया. बदमाशों ने कन्हैया का अपहरण करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और शव को केला के बगान में स्थित बोरिंग के साइफन में फेंक दिया. परिजनों ने बताया की कन्हैया रविवार को शहर के महिला कॉलेज के पास स्थित एक कोचिंग में ट्यूशन पढ़ने गया था. कोचिंग से छूटने के बाद उसकी अपनी दादी से बात हुई थी लेकिन वह घर नहीं पहुंचा.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कन्हैया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने मोहल्ले की सड़क पर खून के निशान पाए हैं. संभावना जताई जा रही है कि खून कन्हैया के ही हैं. अपराधियों ने सड़क पर उसकी हत्या करने के बाद शव को केला के बागान में ले जाकर फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंलाल रही है और हर बार की तरह इस बार भी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है.