Tuesday, January 13, 2026

राज्यसभा में खरगे ने उठाया पहलगाम के आतंकियों की गिरफ्तारी का सवाल,नड्डा बोले- ‘आजादी के बाद ऐसा ऑपरेशन नहीं हुआ’

RajyaSabha kharge Nadda : संसद के मनसून सत्र के पहले दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि जब देश पर आतंकवादी हमला हुआ, तब सारा विपक्ष एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा रहा. कांग्रेस ने भी सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया, ताकि देश एकता के साथ आतंक के खिलाफ लड़ सके.

इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार से पहलगाम हमला और उसके बाद उठाये गये कदमों, ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए की गई कार्रवाई पर सवाल पूछा और सरकार से इसके बारे में जानकारी मांगी. कांग्रेस नेता ने इस पूरे मामले पर पर विस्तृत चर्चा की मांग की. सदन में नेता विपक्ष  के इस मांग पर नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि आजादी के बाद कभी देश में इस तरह का ऑपरेशन नहीं हुआ.

RajyaSabha kharge Nadda:खरगे की मांग पर जेपी नड्डा का जवाब  

राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा खरगे की मांग पर कहा कि ‘खड़गे जी ने ऑपरेशन सिंदूर के विस्तृत विवरण के लिए जो मांग की है, वो नियम के विरुद्ध है. हम ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के जैसा ऑपरेशन आजादी के बाद देश में कभी नहीं हुआ. नड्डा ने चेयर को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान को लेकर कहा कि – ये क्या हैं,जो कुछ कहा गया है वो रिकॉर्ड में नहीं जाएगा और जो हम कहेंगे, वही रिकॉर्ड में जाएगा.

जेपी नड्डा ने उठाया नियमों की सवाल, दी सफाई  

राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष के नेता ने नियम 267 के तहत चर्चा शुरू कर दी  जबकि ये बहस नियम 167 के तहत होना चाहिये. इसके पहले नड्डा ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खऱगे को उनके जन्मदिन की बधाई भी दी.

जेपी नड्डा ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि बाहर ये संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहती है. हम चर्चा करेंगे. इस पर राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनकड़ ने कहा कि मैं पूरी चर्चा सुनिश्चित करूंगा, मैंने ये प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.

राज्यसभा में नेता विपक्ष खऱगे का सवाल

LoP मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि पहलगाम हमले की बात करते हुए कहा कि जिन आतंकवादियों ने हमारे लोगों को मार डाला, वे अभी तक फरार हैं. उनपर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई ?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान को लेकर भी सवाल उठाया और नाराज़गी जताई. खरगे ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अब तक 24 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत में युद्ध रुकवाने में मध्यस्थता की है. ये बात हमारे देश के लिए अपमानजनक है. खरगे ने सरकार से इस सवालो के जवाब के लिए चर्चा की मांग की .

Latest news

Related news