Saturday, March 15, 2025

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस से की मुलाकात, रोहिंग्या संकट पर चर्चा

Guterres meets Muhammad Yunus , ढाका: चार दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देश के घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या की स्थिति पर चर्चा की। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने ढाका की सुधार और परिवर्तन प्रक्रिया को लेकर एकजुटता व्यक्त की. इससे पहले गुटेरेस ने कॉक्स बाजार पहुंचकर रोहिंग्या शरणार्थियों और उनकी मेजबानी करने वाले बांग्लादेशी लोगों से मुलाकात की.

Guterres meets Muhammad Yunus : ‘मानवीय सहायता ना रुके, करेंगे इसके लिए कोशिश’

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि गुटेरेस को शरणार्थियों से मिलने का मौका मिला. इनमें से कई युवा पुरुष और महिलाएं थीं. शरणार्थियों ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को अपने अनुभवों और चिंताओं के बारे में बताया. उन्होंने बच्चों से भी बात की. शरणार्थियों ने बताया कि उन्हें म्यांमार में अपने घरों की कितनी याद आती है. गुटेरेस ने युवाओं से भी मुलाकात की. युवाओं ने उनको फंडिंग कटौती के बारे में बताया.

विश्व समुदाय को मदद के लिए आना होगा आगे – गुटेरेस

महासचिव ने सबको आश्वासन दिया कि वे फंडिंग कटौती को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के म्यांमार संघर्ष को न रोक पाने पर लोगों से माफी मांगी. इसके अलावा गुटेरेस ने 60 हजार रोहिंग्या शरणार्थियों के साथ इफ्तार भी किया. गुटेरेस ने कहा कि हम फंडिंग कटौती के साथ एक गहरे मानवीय संकट का सामना कर रहे हैं. इससे कई लोग पीड़ित होंगे, और कुछ लोग मर भी सकते हैं. गुटेरेस ने कहा कि मेरी आवाज तब तक समाप्त नहीं होगी जब तक कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यह नहीं समझ लेता कि रोहिंग्या शरणार्थियों में अब निवेश करना उनका दायित्व है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने मो. यूनूस के साथ किया इफ्तार 

अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद  यूनुस भी इफ्तार में मौजूद थे. उन्होंने द्विपक्षीय चर्चा के लिए अलग से मुलाकात की. गुटेरेस आखिरी बार 2018 में कॉक्स बाजार में आए थे और उन्होंने कहा कि चुनौतियां कई स्तरों पर बहुत बड़ी हैं. रमजान पवित्र और एकजुटता का महीना है. इस महीने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का बांग्लादेश में रोहिंग्याओं के लिए समर्थन कम करना अस्वीकार्य होगा . हम ऐसा न हो इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन और रोहिंग्या मुद्दों और प्राथमिकता मामलों पर बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के उच्च प्रतिनिधि खलीलुर रहमान से भी मुलाकात की. महासचिव और विदेश सलाहकार ने बांग्लादेश में चल रहे परिवर्तन और सुधार प्रयासों पर चर्चा की। महासचिव और उच्च प्रतिनिधि ने राखीन राज्य की स्थिति और म्यांमार में रोहिंग्या और अन्य अल्पसंख्यकों पर आगामी उच्च स्तरीय सम्मेलन पर चर्चा की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news