UN Rajeev Shukla : पाकिस्तान की आदत है कि वो विश्व के बड़े मंचों पर जब भी मौका मिलता है, भारत के खिलाफ कश्मीर के नाम पर जहर उगलने से बाज नहीं आता है. खासकर संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा उठाकर भारत के खिलाफ प्रोपगैंडा फैलाने की कोशिश में लगा रहता है . पाकिस्तान की इस आदत को कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने संयुक्त राष्ट्र के मंच जमकर लताड़ लगाई है. राजीव शुक्ला ने संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन के दौरान कहा कि पाकिस्तान बेवजह कश्मीर का मुद्दा उठाता रहता है और झूठी बातें फैलाता रहता है, जबकि जमीनी हकीकत बहुत अलग है. राजीव शुक्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में जो चुनाव संपन्न हुए उसमें स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान ने रिकॉर्ड बनाया .
#BREAKING: Rajiv Shukla at the UN gives befitting strong response to terror state Pakistan on its misinformation campaign and ugly propaganda on Kashmir. Shukla teaches Pakistan lessons in democracy by giving example of free and fair Lok Sabha and Assembly Elections in J&K. pic.twitter.com/GtdyaVANmX
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 6, 2024
UN Rajeev Shukla : बार बार बोलने से हकीकत नहीं बदलेगी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल बार बार इस फोरम का इस्तेमाल झूठी और फर्जी बातों के प्रचार के लिए करता है. झूठी बातें फैलाना इस देश की आदत बन गई है. उन्होंने कहा कि एक बात साफ तरीके से समझ लेनी चाहिये कि जिस देश में वास्तविक लोकतंत्र होता है, वो देश अलग तरीके से काम करते हैं. जम्मू कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश के लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया. इसलिए जम्मू कश्मीर के लेकर चाहे जितनी फर्जी बातें फैला ली जायें, उससे जमीनी हकीकत बदल नहीं जायेगी.
शुक्ला की पाकिस्तान को नसीहत
कांग्रेसी नेता ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल को नसीहत देते हुए कहा कि “ मैं इस देश के प्रतिनिधि मंडल से कहना चाहूंगा कि ये लोग इस बड़े मंच का इस्तेमाल अपनी विभाजनकारी नीतियों के बढ़ाने की जगह अगर सकारात्मक और रचनात्मक रुप से लिए करें तो देश के लिए अच्छा होगा.
राजीव शुक्ला ने संयुक्त राष्ट्र में फर्जी सूचनाओं के खिलाफ अभियान पर कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र के इस अभियान का हिस्सा बना रहेगा. आपको बता दें कि पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी बदहाली को सुधारने की जगह अक्सर विश्व मंच पर कश्मीर का नाम लेकर भारत के खिलाफ फर्जी सूचनाएं फैलाता है और भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाने की कोशिश में लगा रहता है. पाकिस्तान की इसी कोशिश को कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से करार जवाब दिया है.