Thursday, October 17, 2024

Atiq Ahmad की पिस्टल से हुई थी उमेश पाल की हत्या,FSL की रिपोर्ट आई सामने

प्रयागराज :  उमेश पाल और सरकारी गनर हत्याकांड में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. फॉरेंसिक FSL की रिपोर्ट में पता चला है कि उमेश पाल की हत्या दरअसल अतीक की पिस्टल से की गई थी. एफएसएल  FSL की रिपोर्ट के अनुसार उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या अतीक की पिस्टल से हुई थी. उमेश पाल के शरीर से निकली गोलियां और मौका ए वारदात से बरामद गोली के खोखे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट के मुताबिक ये हत्या कोल्ट पिस्टल से की गई थी जो अतीक की पिस्टल थी.

FSL की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

हत्याकांड के समय का जो सीसीटीवी फुटेज है उसमें अतीक का बेटा असद जो पिस्टल चला रहा है वो दरअसल अतीक अहमद की कोल्ट पिस्टल ही है. अतीक और अशरफ को रिमांड पर लेकर दबिश दी थी तब कसारी मसारी तिराहे के पास खंडहरनुमा मकान से कोल्ट पिस्टल बरामद हुई थी. उसकी एफएसएल FSL रिपोर्ट में साबित हो गया है कि गोली इस पिस्टल से चली थी. एसएफएल की रिपोर्ट से ये पता चला है कि शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने अपनी पिस्टल से पहले उमेश पाल को गोली मारी थी. विजय के पिस्टल के फॉरेंसिक जांच से ये भी साबित हो गया है.

अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार है

दरअसल आरोपियों को सजा दिलाने में फॉरेंसिक रिपोर्ट काफी महत्वपूर्ण होती है. इस लिहाज से यूपी पुलिस के हाथ एफएसएल के तौर पर मजबूत साक्ष्य लगा है. लेकिन फिलहाल कई आरोपी अभी तक फरार हैं जिन्हें पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती है. आरोपी गुड्डु मुस्लिम जिसने बम फेंका था औऱ साबिर अरमान फरार है. इसके अलावा अतीक की पत्नी शाइस्ता भी फरार है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news