Saturday, November 23, 2024

Umesh pal murder case :अतीक की पत्नी शाइस्ता, बेटे अली और साबिर पर एक और मुकदमा दर्ज़,छानबीन में अतीक के बेटे अली का फर्जी आधार कार्ड बरामद

प्रयागराज : उमेश पाल और दो पुलिसकर्मियों की हत्या से संबंधित मुकदमे में धूमनगंज थाने ने आरोपी राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला को रिमांड पर लिया था. पुलिस कस्टडी में आरोपी लाला ने बताया कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने उसे दो बैग छुपाने को दिये थे.आरोपी की निशानदेही पर बैग को बरामद किया गया. बैग को जांचने के दौरान उसमें से अतीक के बेटे अली अहमद के दो आधार कार्ड मिले. एक आधार कार्ड पर तस्वीर तो अली अहमद की लगी है लेकिन उसमें नाम मोहम्मद साबिर लिखा है. पिता का नाम मुन्ने सिद्दीकी लिखा है. पुलिस को ये आधार कार्ड फर्जी लग रहा है.

शाइस्ता और अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस सम्बंध में 1.शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद, 2.अली अहमद पुत्र अतीक अहमद, 3.मोहम्मद साबिर, 4. राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला एवं 5.अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज़ किया गया है. अपराध संख्या 175/2023 धारा 419/420/467/468/471 भा0दं0वि0 दिनांक 8/4/2023 को थाना धूमनगंज पर पंजीकृत किया गया है. इस केस की जांच निरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है.

फर्जी आधार कार्ड बरामद

इससे पहले भी अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन,बेटे अली अहमद पर कई मामले दर्ज हो चुके हैं.सारे मामले में जांच चल रही है. उस कड़ी में ये बरामदगी और फर्जी आधार कार्ड का मामला औऱ जुड़ गया है. जाहिर तौर पर ये ऐसे सबूत हैं तो पुलिस के केस को अदालत में मजबूत करेंगे. आमतौर पर सबूत नहीं मिलने की वजह से अकसर अपराधी छूट जाते हैं. अतीक अहमद,उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ पुलिस को पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं.इन सबूतों के आधार पर पुलिस अगर आगे बढ़ेगी तो उम्मीद है कि अतीक अहमद ,उसकी पत्नी शाइस्ता और बेटे अली अहमद को सजा दिलवा पाएगी.अभी लाला से पुलिस रिमांड में पूछताछ जारी है. हो सकता है इस केस से जुड़े और कुछ सबूत भी पुलिस को मिल जाएं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news