Saturday, July 27, 2024

रूस-यूक्रेन युद्ध: बिना रूसी सैनिकों की वापसी के शांति संभव नहीं- जेलेंस्की

रूस और यूक्रेन के बीच फिर जंग तेज़ हो गई है. रूस और यूक्रेन दोनों ही देश एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. यूक्रेन के खारकीव में बुधवार रात और गुरुवार सुबह के बीच रूसी हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं और 40 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, रूस ने दावा किया है कि उसने खारकीव में भाड़े के विदेशी लड़कों के अड्डे को निशाना बनाया है जिसमें 90 लोग मारे गए.
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बिना सैनिकों की वापसी के रूस के साथ किसी भी तरह की ‘शांति’ की संभावना को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा है कि जब तक रूस अपने सैनिकों को वापस नहीं बुला लेता तब तक शांति की संभावना नहीं है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, जेलेंस्की ने रूस के साथ शांति पर बातचीत करने से इनकार कर दिया है.


बता दें, रूस और यूक्रेन के बीच करीब 6 महीनों से जंग जारी है. युद्ध के इतने दिनों बाद भी दोनों ही देश एक दूसरे पर हमलावर हैं. एक तरफ रूस लगातार हमले कर रहा है तो वहीं यूक्रेन भी इसका जवाब दे रहा है.

 

Latest news

Related news