Uddhav Thakre-NDA : लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के साथ ही सत्ता के नये समीकऱण बनने से संकेत मिलने लगे हैं. लोकसभा चुनाव में जबर्दस्त प्रदर्शन के बावजूद विपक्षी इंडिया गठबंधन के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत नही है, वहीं एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है. ऐसे में दोनों दल एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन सरकार बनाने के लिए अपनी अपनी जुगत में लगे हैं.
Uddhav Thakre-NDA : इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे उद्धव ठाकरे ?
सरकार बनाने की कवायदों के बीच इंडिया गठबंधन ने आज शाम 6 बजे दिल्ली में बैठक बुलाई है.इस बैठक को लेकर महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर आ रही है. शिवसेना (उद्धव) गुट ने अपनी रणनीति बदल दी है. उद्धव ठाकरे आज शाम इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे. वहीं खबर ये भी है कि एनसीपी चीफ अजीत पवार ने एनडीए की बैठक में शामिल होने से किनारा कर लिया है. वहीं सीएम एकनाथ शिंदे इस बैठक मे जरुर शामिल हो रहे हैं.एकनाथ शिंदे मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.
उद्धव ठाकरे की वापसी से बीजेपी को मिल सकती है राहत ?
लोकसभा चुनाव में इस बार शिवसेना उद्दव गुट को 9 सीटों पर सफलता मिली है, वहीं एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को 7 सीटें मिली हैं. ऐसे में अगर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे एक साथ हो जाते हैं तो NDA के खाते में 16 सीटों का इजाफा हो जायेगा. अगर ऐसे हो जाता है को ये बीजेपी के लिए बेहद राहत की बात होगी.
उद्धव ठाकरे की NDA में वापसी की लग रही थी अटकलें
दऱअसल लोकसभा चुनाव के पहले से ये कयास लगाये जाने लगे थे कि उद्धव ठाकरे की एनडीए में वापसी हो सकती है.पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे के संबंध काफी अच्छे हो गये हैं. बीजेपी बैक चैनल से उद्धव ठाकरे की वापस की कोशिश कर रही थी.