दिल्ली : राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होन के बाद विपक्ष को एकजुट करने के इरादे से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने आज रात यानी सोमवार को समान विचारधारा वाले दलों केनेताओं को अपन घर पर रात्रि भोज पर आमत्रित किया है. उम्मीद की जा रही थी कि इस भोज में सभी विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे लेकिन भोज से पहले ही रंग में भंग होता दिख रहा है. उद्धव ठाकरे ने वीर सावरकर वाले राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताते हुए रात्रि भोज में आने से इंकार कर दिया है. वहीं खबर है कि ममता बैनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी इस भोज में आने से खुद को किनारा कर लिया है.
आपो बता दें कि आज संसद परिसर में संयुक्त विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता काले कपड़ों में नजर आये
संसद परिसर में संयुक्त विपक्ष का मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है।
देश में जिस तरह मोदी सरकार विपक्ष पर दमनात्मक रवैया अपना रही है, हम उसके खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे।
सत्यमेव जयते ✊ pic.twitter.com/47k8AoGExI
— Congress (@INCIndia) March 27, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्का अर्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के समर्थन में आने के लिए विपक्ष का आभार जताया.
मैं सभी पार्टियों के नेताओं का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने कल कमजोर होते लोकतंत्र और राहुल जी को डिसक्वालीफाई किए जाने के विरोध में हमारा समर्थन किया।
: कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/8at09jzOvN
— Congress (@INCIndia) March 27, 2023