Sunday, December 22, 2024

एयरपोर्ट पर मिलेगा सस्ता खाना, उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत, लोगों को किराया सस्ता होने का भी इंतजार

Udan Yatri Cafe : हमारे देश के सभी हवाई अड्डों पर खाने-पीने की चीजों के महंगे दामों का  मुद्दा लंबे समय से यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. इस मुद्दो को  संसद के शीतकालीन सत्र में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा Raghav Chaddha ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था और एयरपोर्ट्स महंगी कीमत पर मिलने वाले जरुरी चीजों जैसे पानी, चाय और स्नैक्स की समस्या को उजागर किया था. ऱाघव चड़्ढा के प्रयासों का नतीजा है कि अब सिविल एवियेशन मंत्रालय ने मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए ‘उड़ान यात्री कैफे’ शुरू करने की योजना बनाई है. इसकी शुरुआत  कोलकाता से होगी.

Udan Yatri Cafe शुरु करने की योजना 

सिविल एवियेशन मंत्रालय ने घोषणा की है कि इस ‘उड़ान यात्री कैफे’ की शुरुआत कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से की जाएगी. फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु किया जायेगा और बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इसे देश के दूसरे एयरपोर्ट्स पर लागू करेगी. इस ‘यात्री उडान कैफे’ में चाय, कॉफी, स्नैक्स और पानी की बोतल उचित दामों पर मिलेंगे. सरकार के इस कदम को आप सांसद राघव चड्ढा ने एक सकारात्मक कदम बताया है.

हवाई जहाज का किराया कब होगा कम ?

हाल ही में खत्म हुए संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में राघव चढ्ढा ने ही बेतहाशा बढ़े हुए एयरफेयर का मुद्दा भी उठाया था. राधव चढ्ढा ने कहा कि  सरकार लोगों से घूमने के लिए मालदीव की जगह लक्षद्वीप जाने की बात कहती है लेकिन भारत से मालदीव जाने का किराया 17 हजार है वहीं लक्षदीप जाने का किराया 25 हजार है. राज्यसभा सांसद ने जिस तरह से इस मुद्दो को संसद में उठाया और  भारत के अंदर  हर रुट पर बढ़े किराये का जिक्र किया ,उसे  सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब सराहा और इसे जनता के दिल की आवाज कहा था .यहां तक कि राघव चड्ढ़ा का समर्थन करते हुए  लद्दाख में चुशुल के काउंसलर कोंचोक स्टेनजिन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा  कि  ‘लद्दाखियों को महंगे टिकट को लेकर बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, खासकर सर्दियों के दौरान जब  हम बाकी लोगों से कटे रहते हैं. जब हवाई संपर्क ही हमारा एकमात्र विकल्प होता है, फिर भी किफायती किराया एक दूर का सपना बना हुआ है’

ऱाघव चढ्ढा के इस मुद्दे को देश भर से लोगों का समर्थन मिला. मुद्दा खूब सुर्खियों में भी रहा लेकिन अब तक किराये पर कमी को लेकर  सरकार की तरफ से कोई कदम उठाया नहीं गया है.उम्मीद है सरकार जिस तरह से एय़रपोर्ट पर खान पीने की चीजों के काम करने के लिए प्रयास कर रही है, उसी तरह से  जल्द  किराये को लेकर भी कदम उठायेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news