दिल्ली के नबी करीम थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से ठीक पहले आज ही दिल्ली के मयूर विहार इलाके के समाचार अपार्टमेंट के पास फायरिंग की घटना सामने आई थी.
ताजा घटनाक्रम दिल्ली के नबी करीम इलाके का है. यहां डबल मर्डर की घटना सामने आई है. दोपहर करीब 2 बजे चिनोट बस्ती इलाके में मृतक युवक मौजूद थे. इस दौरान उनपर बदमाश ने चाकू से वार किया कर दिया और वह मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद युवकों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है.
मृतकों में एक शातिर अपराधी
मृतकों की पहचान 33 साल के अंकित और 32 साल के राहुल के तौर पर हुई है. अंकित वेल्डिंग का काम करता था. वहीं, राहुल नबी करीम थाने का बीसी (बैड कैरेक्टर) है. पुलिस के अनुसार पता चला है कि कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके कारण यह घटना हुई. ऐसा कहा जा रहा है कि संदिग्ध आरोपी की पहचान हो गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है. झगड़े का कारण मृतक अंकित और संदिग्ध के बीच आपसी रंजिश को बताया जा रहा है.
दहशत में लोग
घटना के बाद से ही इलाके में सन्नाटा पसर गया है. लोग दहशत में हैं. पुलिस मामले की जांच के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. हत्या की खबर सुनने के बाद से ही मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वह आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.