Friday, October 25, 2024

गुलमर्ग में सेना के वाहन पर घात लगाकर आतंकी हमला,दो जवान सहित 4 लोग शहीद

Gulmarg Terror Attack : जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से लगातार आतंकी हमलो क दौर शुरु हो गया है. गुरुवार को आतंकियों ने सेना के एक वाहन पर हमला कर दिया,  जिसमें 2 जवान शहीद हो गये . वहीं दो पोर्टर की भी जान चली  गई. हमले में तीन लोग घायल भी हुए हैं. ये हमला घाटी में गुलमर्ग के नागिन इलाके में हुई. हमला उस समय हुआ जब सेना के 18 राष्ट्रीय रायफल का एक वाहन नागिन इलाके से गुजर रहा था.सेना की गाड़ी बोटापाथरी से आ रही थी.ये जगह लाइन ऑफ कंट्रोल से मात्र 5 किलमोटर की दूरी पर है.

Gulmarg Terror Attack : घात लगाकर किये हमले में संभल नहीं पाये जवान 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया गया. हमले की जानकारी मिलते ही क्वीक रिस्पांस टीम (QRT) घटनास्थल पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को अपने घेरे में लिया है.

हाल के दिनों मे एक बार फिर से बढ़े आतंकी हमले

दरसअल पिछले दिनों जबसे जम्मू कश्मीर में चुनाव  की तारीखों का एलान हुआ  तब से वो कट्टरपंथी जो राज्य में अमन की सरकार नहीं चाहते हैं, उन्होंने सेना और बाहर से यहां आकर अलग अलग प्रोजेक्ट में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों  को अपना निशाना बनाया है.

पिछले कुछ समय से यहां कश्मीर के बाहर से आकर काम करने वाले मजदूरों पर  कई बार हमले हो चुके हैं. 5 दिन पहले गांदरबल के टनल में काम कर रहे 7 लोगों को आतंकियों ने अपनी गोली का शिकार बनाया. इनमें से 6 मजदूर प्रवासी थे.  ये लोग बिहार और उत्तर प्रदेश से आकर यहां बन रहे टनल में काम कर रहे थे. मृतको में एक  डॉक्टर भी शामिल थे. वहीं गुरुवार सुबह ही पुलवामा के त्राल में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मार दी जिसके कारण वो गंभीर रुप से घायल हो गया.जम्मू कश्मीर में शाति की बहाली की कोशिशों के बीच एक बार फिर से आतंकियों के हौसले बढ़ रहे हैं. जो चिंता की बात है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news