मुंबई(Mubai)
मुंबई पुलिस ने दो रशियन यूटयूबर को गिरफ्तार किया है . पुलिस के मुताबिक ये दोनों मुंबई के इंपिरियल टॉवर पर चढ़कर फोटो लेने की कोशिश कर रहे थे. जब सुरक्षाकर्मों ने उन्हे रोकने की कोशिश की तो भागने लगे और पुलिस से बचने के लिए 6ठे माले से नीचे छलांग लगा दी. मामले का सीसीटीवी भी समाने आया है.
मुंबई पुलिस ने दो रशियन यूटयूबर को गिरफ्तार किया है . पुलिस के मुताबिक ये दोनों मुंबई के इंपिरियल टॉवर पर चढ़कर फोटो लेने की कोशिश कर रहे थे. जब सुरक्षाकर्मों ने उन्हे रोकने की कोशिश की तो भागने लगे और पुलिस से बचने के लिए छठे माले से नीचे छलांग लगा दी.#Mumbai pic.twitter.com/BQTvGLuQFj
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 27, 2022
मामला संदेहास्पद लगने पर दोनों को 26 दिसंबर की शाम 6.30 बजे हिरासत में ले लिया गया. पुलिस की जांच में उन्होने बताया कि दोनों रशियन नागरिक हैं. बड़ी बिल्डिंग होने की कारण उंचाई से फोटोग्राफ्स खींचने वहां गए थे .मुंबई की ताड़देव पुलिस स्टेशन में सेक्शन उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों यूट्यूबर को आज कोर्ट में पेश किया गया.