Friday, November 8, 2024

Darbhanga kidnapping हीरा व्यापारी अपहरण मामले में दो युवक गिरफ्तार,अपहृत हीरा व्यवसायी पहुंचा अपने घर

दरभंगा: (रिपोर्टर-सुभाष शर्मा) पतोर ओपी क्षेत्र स्थित खैरा गांव से अपहृत युवक के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के पतोर ओपी क्षेत्र स्थित खैरा गांव से एक युवक को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अपहरण Darbhanga kidnapping कर लिया  था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कप मच गयी.जिले के कई थाने की पुलिस ने नाकाबंदी करके चेकिंग अभियान शुरू दिया.अभियान के दौरान लहेरियासराय थाने की पुलिस ने पंडासराय से स्कार्पियो को जब्त कर अपहृत युवक सकुशल बरामद कर लिया.दो बदमाश को स्कार्पियो से गिरफ्तार कर किया गया वहीं  तीन बदमाश फरार हो गए.

Darbhanga kidnapping मामले में दो गिरफ्तार

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विकास और उनके दो साथी बाइक से पर सवार होकर अपने गांव खैरा से उघरा गांव जा रहे थे.तभी एक सफेद रंग की स्कार्पियो में सवार बदमाशों ने गाड़ी से ही बाइक पर डंडा चलाया,जिससे बाइक सवार भैरव सदा के सिर में काफी चाेट लग गई. चोट लगने के बावजूद भैरव और दाे लोग भाग निकले लेकिन बदमाशों ने विकास काे अपने कब्जे में ले लिया और उसका अपहलण करके स्कार्पियाे से भाग निकले. जिसके बाद भागे युवकाें ने घटना की जानकारी विकास के परिजनाें काे दी.

अपहृत युवक हीरे का व्यवसायी

गिरफ्तार बदमाशों में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही निवासी राकेश यादव और राजा कुमार ठाकुर शामिल हैं.उधर, पुलिस बाकी बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है.वही अपहृत युवक ने बताया कि उसे सभी आरोपितों ने गांव के पास ही जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया. वो लोग कौन थे, मैं नहीं जानता पहचानता.अपहृत युवक ने अपने आप को हीरे का व्यवसायी बताया.वही फिलहाल पुलिस कुछ बोलने से परहेज कर रही है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news