बेतिया (रिपोर्टर- सोहन प्रसाद ) पश्चिम चंपारण के Bettiah स्थित भारत-नेपाल सीमा पर दो युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर दोनों युवकों की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. बताया जा रहा है कि दोनों लड़के शराब के नशे में नेपाल की लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे,तभी ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद दोनों मनचलों को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया है. मामला नेपाल के सेरवा थाना क्षेत्र के पांडेपुर पीड़ाडी गांव की है.
शराब पीकर लड़कियों को छेड़ना पड़ा भारी, ग्रामीणों ने शोहदों की कर दी सुताई..
दृश्य नेपाल के सेरवा थाना क्षेत्र के पांडेपुर पीड़ाडी गांव का है. pic.twitter.com/huGzYShtlq— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 12, 2023
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बेतिया के इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव निवासी शिव यादव का बेटा पप्पू यादव और श्रवन मांझी का बेटा कमलेश कुमार सोमवार शाम शराब पीने के लिए नेपाल के पांडेपुर पीडाडी गांव गए हुए थे. जहां शराब पीने के बाद लड़कियों से छेड़खानी करने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़कर दोनों युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
Bettiah के घटनाक्रम का वीडियो हुआ वायरल
इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडिया बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. आरोपी लड़के इनरवा थाना क्षेत्र के ही बताए जा रहे हैं. वायरल वीडियों में दोनों हाथ जोड़कर लोगों से गुहार लगाते दिख रहे हैं, लेकिन लोगों इतने गुस्से में थे कि उन्हें दोनों पर दया नहीं आई और लोग दोनों के ऊपर लात-घूसे बरसाते रहे.
ये भी देखे :Nalanda: पति के इंसाफ़ के लिए दर दर भटक रही महिला पुलिसकर्मी
बेतिया के ये इलाका भारत नेपाल सीमा पर है. यहां भारत नेपाल के बीच सीमा पर कोई प्रतिबंध ना होन के कारण दोनों तरफ के स्थानीय लोग आसानी से खए दूसरे के इलाके में प्रवेश कर जाते हैं. यहा कारण है कि बेतिया के ये युवक आराम से नेपाल क्षेत्र में घुस गये और छेड़छाड़ की घटना कोअंजाम दे दिया. अब मामला नेपाल पुलिस के पास है.