Friday, November 22, 2024

Madhubani Police Attack : गस्ती के दौरान पुलिस टीम पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार,मुख्य आरोपी मौके से फरार

धुबनी (रिपोर्टर – अजय धारी सिंह) मधुबनी में बदमाशो के हौसले इतने बढ़े हुए हैं कि पुलिसकर्मिंयों पर भी हमला Madhubani Police Attack करने से नहीं डरते है. ताजा मामला मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र का है,जहां पुलिस गस्ती दल पर ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया.हमले में एक एसआई समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. घायल एसआई की पहचान उपेंद्र प्रसाद, घायल जवान अनिल कुमार, अजय कुमार के रूप में बताया गया है. पुलिस टीम पर हमले की खबर से विभाग में खलबली मच गई और पुलिस टीम हमलावरों की तलाश में निकल गई. पुलिस टीम के अलर्ट के कारण दो आरोपी पकड़ में आ गये वहीं एक आरोपी , जो इन दोनो का सरदार था वो फरार हो गया. गिरफ्तार दोनों आरोपी की पहचान आफिस टोल निवासी मोहम्मद दाऊद और मोहम्मद परवेज के रूप में हुई है. मुख्य आरोपी आरिफ अनवर उर्फ भालू समेत कुछ और लोग फरार हो गये.

Madhubani Police attack को बदमाशों ने कैसे दिया अंजाम  

घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नववर्ष की शाम को उमगांव बाजार चौक पर एसआई उपेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस गस्ती कर रही थी. गश्ती टीम को हटवारिया ऑफिस टोल के निकट एनएच पर चार पहिया वाहन से किसी साइकिल सवार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली.  सूचना पर जब वहां गस्ती टीम पहुंची, तो वहां कुछ लोगों में झगड़ा चल रहा था. वाहन चालक और दुर्घटना पीड़ित साइकिल सवार के बीच मारपीट हो रही थी. पुलिस को देखते ही आरिफ अनवर उर्फ भोलू ने अपने लोगों को बुला लिया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें :- Attack On Teacher : शिक्षक पर जानलेवा हमला कर मोटरसाइकल लूटकर भागे बदमाश

हरलाखी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में हरलाखी थाना के एसआई उपेंद्र प्रसाद के बयान के आधार पर हरलाखी थाना में केस दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बांकि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news