Tutla Bhavani Waterfall: बारिश के मौसम में प्रकृति की सुंदरता जितनी बड़ जाती है उतना ही उसका विकार रुप भी देखने को मिलता है. एक तरफ नदी नालों और झरनों में बढ़ा पानी लोगों को अपनी ओर खींचता है तो दूसरी तरफ पानी का तेज प्रवाह उनकी जान का दुश्मन बन जाता है अभी कुछ दिनों पहले पूणे के पास एक परिवार ऐसी ही वॉटर फॉल के उफान में फंस कर अपनी जान गवा चुका है.
Tutla Bhavani Waterfall: बिहार में दिखा पानी का रोद्र रुप
अब इतनी ही भयानक तस्वीरें बिहार के रोहतास जिले से देखने को मिल रही है जहां तिलौथू के तुतला भवानी वॉटरफॉल में फंसे लोगों को बचाने का मिशन अपने रोंगटे खड़ा कर देगा.
तिलौथू के तुतला भवानी वॉटरफॉल में फंसे लोग
ये नज़ार रोहतास जिला के डेहरी का है जहां तिलौथू के तुतला भवानी वॉटरफॉल में अचानक ऊफान आ गया. पहाड़ पर हो रही मूसलाधार बारिश से वॉटरफॉल ऊफान पर था. ऐसे में वॉटरफॉल के पास स्नान कर रहे लोग तेज- बहाव के साथ आए पानी में फंस गए. पानी का बहाव इतना तेज था कि पर्यटकों का उसके सामने ज्यादा देर ठहर पाना मुश्किल था.
वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बचाई जान
ऐसे में वन विभाग की रेस्क्यू टीम उनके लिए राहत लेकर आई. रस्सी के सहारे रेस्क्यू टीम ने धीरे-धीरे एक-एक कर सभी पर्यटकों को बाहर निकाला. अच्छी बात ये रही की किसी भी जान का यहां नुकसान नहीं हुआ. लेकिन बारिश के मौसम में झरनों और नदियों के किनारे मौज मस्ती करने वालों को इस घटना को सबक के तौर पर लेना चाहिए. मॉनसून का मजा ले पिकनिक मनाए लेकिन प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइंस का पालन करें…..सुरक्षित रहे