Dunk OTT Release: निर्माता प्रेरणा अरोड़ा का अपने OTT डेब्यू डंक को लोग दिलचस्पी के साथ देख सके और इसके लिए यह पूरी मेहनत कर रही हैं. निधि अग्रवाल के अलावा, प्रेरणा तुषार कपूर एक अलग अंदाज़ में लेकर आ रही है. तुषार एक अभिनेता के रूप में अपनी विविधता के लिए जाने जाते हैं, यह अभिनेता OTT फिल्म की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस फिल्म में इनका किरदार ऐसा होगा जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा.
तुषार उन एक्टर में से है कई ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुकें हैं. इस फिल्म में यह एक वकील के किरदार में नज़रआएंगे. तुषार को पहले भी उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए पसंद किया गया है. लेकिन डंक में जो इनकी भूमिका है वो दर्शकों को हैरान कर देने वाली है.
डंक को लेकर तुषार ने बताया
डंक के बारे में बात करते हुए तुषार ने बताया- एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनना, जो हर किरदार को बहुत बारीकी के साथ लोगो के सामने रखती है, एक ऐसा अवसर है जिसके लिए मैं हमेसा तैयार हूं. डंक की कहानी, बहुत दिलचस्प है. में एक वकील की भूमिका निभा रहा हूं जो कभी हार नहीं मानता और लगातार सफलता के लिए कोशिश करता रहता है. प्रेरणा की कहानियां का चयन हमेसा हिट साबित हुआ है और मुझे उसके ऊपर पूरा भरोसा है.
ये भी पढ़ें: होली पर रिलीज होगी हिट मशीन खेसारीलाल यादव की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘Son…
प्रेरणा अरोड़ा ने पहले भी कई हिट फ़िल्में दी है जो ब्लॉकबस्टर शाबित हुई हैं. उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में पैडमैन, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, रुस्तम जैसी फ़िल्में शामिल हैं. तुषार को इस किरदार में पेश करने के लिए उत्साहित हैं. “मैं तुषार के किरदार से दर्शकों को चौकाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. चाहे मैं अभी कुछ भी कहूं, जब दर्शक उन्हें इस किरदार में देखेंगे, तो उन्हें आश्चर्य जरूर होगा. मैं इसी की तलाश में हूं. प्रेरणा ने बताया, एक वकील की भूमिका, एक अलग किरदार, जिसका व्यक्तित्व और स्क्रीन पर जीवन से बड़ी उपस्थिति दर्शकों को बांधे रखती है. “