Wednesday, March 19, 2025

जो बाइडन के बच्चों की सुरक्षा खत्म करने पर ट्रंप का विवादित बयान, कहा- टैक्सपेयर्स के पैसे से….

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के बच्चों हंटर बाइडन और एश्ले बाइडन के लिए सीक्रेट सर्विस प्रोटेक्शन रद कर दी। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
ट्रंप ने पोस्ट में कहा, 'हंटर बाइडन को लंबे समय तक सीक्रेट सर्विस प्रोटेक्शन मिली हुई थी, जिसका पूरा भुगतान संयुक्त राज्य अमेरिका के करदाताओं द्वारा किया गया था।'

रिपोर्टर के सवाल के बाद एक्शन
ट्रम्प ने कहा, 'कृपया सुनिश्चित करें कि तत्काल प्रभाव से हंटर बाइडन को अब सीक्रेट सर्विस प्रोटेक्शन नहीं मिलेगी। इसी तरह, एश्ले बिडेन, जिनके पास 13 एजेंट हैं, उन्हें सूची से हटा दिया जाएगा।'

ये घोषणा एक रिपोर्टर द्वारा ट्रम्प से हंटर बाइडन की सीक्रेट सर्विस के बारे में पूछे जाने के कुछ घंटों बाद हुई। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं था, लेकिन वे इसकी जांच करेंगे।

सीक्रेट सर्विस ने मारी युवक को गोली
अभी हाल ही में व्हाइट हाउस में दाखिल होने की कोशिश कर रहे एक युवक को सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने गोलियों से छलनी कर दिया था। सीक्रेट सर्विस की ओर से जारी बयान के अनुसार, व्हाइट हाउस से लगभग एक ब्लॉक की दूरी पर हुई गोलीबारी में कोई और घायल नहीं हुआ। गोलीबारी के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में थे।

सीक्रेट सर्विस को स्थानीय पुलिस से एक कथित आत्मघाती व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी, जो इंडियाना से यात्रा कर रहा था। एजेंटों ने उस व्यक्ति की कार और विवरण से मेल खाने वाले एक व्यक्ति को पास पाया।

सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि जैसे ही अधिकारी उसके पास पहुंचे, उस व्यक्ति ने बंदूक लहराई और सशस्त्र टकराव शुरू हो गया, जिसके दौरान हमारे कर्मियों ने गोलियां चलाईं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news