Friday, November 22, 2024

शराबी Wife से परेशान पति ने Police में कराया मामला दर्ज, कहा गांव में Force करें तैनात

मैनपुरी :  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां गांव के एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी Wife  के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद मांगी है. व्यक्ति ने पुलिस से मांग की है कि या तो उसकी पत्नी Wife की शराब की लत छुड़ाई जाये या गांव में फोर्स तैनात की जाये.

Wife ‘शराब पीकर करती है तांडव’

मामला मैनपुरी जिले में रहने वाले नागला घनी के डेरे में रहने वाले बंजारा समाज का है. बंजारा समाज के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी Wife पर शराब पीने और नशे में तांडव करने का आरोप लगाया है. व्यक्ति का आरोप है कि उसकी पत्नी  रोजाना शराब पीती है, शराब और बीयर के नशे में लोगों के साथ उल्टी सीधी हरकतें करती है. उत्पात मचाती है. कई बार तो मुझपर भी जानलेवा हमला कर चुकी है. शराब के नशे मे हंगामा करने के कारण आस पास के लोगों को परेशानी होती है, इसलिए पुलिस से ममद करे. पीडित पति ने मांग की है कि  या तो उसकी पत्नी की शराब की लत छुड़ाई जाये या फिर गांव में पुलिस फोर्स तैनात की जाये.

ये मामला मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र का है. इस क्षेत्र में बंजारा समाज के लोग रहते हैं. पीडित व्यक्ति का कहना है कि उसकी शादी के पांच साल हुए हैं, शुरु शरु में जब पत्नी बीयर की मांग करती थी तो वो लाकर दे देता था., लेकिन बाद में वो शराब भी मांगने लगी और कई तरह के शराब का कॉकटेल बनाकर पीने लगी. जब भी शरीब पीती है तो खूब हंगामा करती है.

शराब के नशे में हमलावर हो जाती है पत्नी – पीडित पति

शिकायतकर्ता पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि शराब के नशे में उसकी पत्नी उस पर कुल्हाड़ी से भी हमला कर चुकी है. कई बार लाठी सरिया से हमले कर चुकी है. रिश्तेदारो  पर पर भी हमले किये हैं. शराब के नशे में गाली गलौज करती है, कपड़े तक फाड़ देती है. गांव के लोग उसकी शराबी पत्नी से परेशान हैं, बार बार समझाने के बाद भी वो अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रही है.

पारिवारिक मामला है,जांच के बाद कार्रवाई होगी- पुलिस

पुलिस के लिए भी ये अलग तरह का मामला है. थाने में अक्सर इस तरह की शिकायत लेकर महिलाएं आती है, जो अपने शराबी पतियो से परेशान रहती है. यहां पति ने पुलिस ने गुहार लगाई है कि मुझे मेरी बीबी से बचाओ. अब पुलिस भी असमंजस की हालत में है. आखिरकार पुलिस ने पीडित पति को आश्वसन देते हुए कहा कि मामले  की जांच करने के बाद कार्रवाई करेंगे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news