Friday, March 14, 2025

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिरान कलियर के लगभग एक दर्जन गांवों में किया रोड शो 

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत Trivendra Singh Rawat ने विधानसभा पिरान कलियर के लगभग एक दर्जन गांवों में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ हकीमपुर तुर्रा गांव से हुआ। इसके बाद रावत का काफिला दरियापुर, गुम्मावाला, मजारी, इमलीखेड़ा, मोहम्मदपुर पांडा, महेवड़ खुर्द, मेहवड कलां, पिरान कलियर, राघड़वाला, धनौरी, दौलतपुर, बढेडी राजपूतान, भरापुर भोरी, धोड़ेवाला, डेरा समेत अन्य गांव में होते हुए बाजुहेड़ी पहुंचा। जहां पर रोड शो का समापन किया गया..

Trivendra Singh Rawat का फूलों से हुआ स्वागत

रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का जगह- जगह कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान रावत ने कहा कि उन्हें हर वर्ग के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्हें पूरा यकीन है कि क्षेत्र की जनता आने वाली 19 अप्रैल को उनको भारी मतों से विजयी बनाएगी. रावत ने कहा कि क्षेत्र के किसान, मजदूर भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर इस बार चुनाव में उन्हें भारी मतों से जीत दिलाकर दिल्ली भेजने का काम करेगी.

ये भी पढ़े:- इंडी गठबंधन के पास न विजन, न विश्वसनीयता है – पीएम मोदी 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news