नई दिल्ली : 18 सिंतबर यानी कल से शुरु हो रहे संसद के विशेष सत्र से पहले आज संसद की नई इमारत में देश की शान तिरंगा को फहराया गया है. लोकतंत्र के मंदिर क नई इमारत पर राष्ट्रीय ध्वज का आज ध्वाजारोहण किया गया. इस मौके पर उपराष्ट्रति जगदीप धनखड़ , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, लोकसभा में कांग्रेस के प्रतिनिधि अधीर रंजन चौधरी,संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी समेत लोक सभा और राज्यसभा के कई सांसद मौजूद रहे.
नई संसद में ध्वाजारोहण से पहले उपराष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर को सीआरपीएफ के पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.राष्ट्रीय ध्वज के ध्वाजरोहण के साथ राष्ट्रगान हुआ , और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
#WATCH | Rajya Sabha Chairman and Vice President Jagdeep Dhankhar hoists the national flag at Gaj Dwar, the New Building of Parliament.@VPIndia #NewParliamentBuilding pic.twitter.com/tdeefqSG8N
— DD News (@DDNewslive) September 17, 2023
मल्लिकाअर्जुन खरगे और राहुल गांधी के ना आने पर उठे सवाल
इन दिनों होने वाले कई सरकारी कार्यक्रमों की तरह ये कार्यक्रम भी विवाद से अछूता नही रहा. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे और राहुल गांधी को भी आमंत्रण दिया गया लेकिन दोनों मौके पर मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे की तरफ से कहा गया कि उन्हें आमंत्रण काफी देर से मिला. इस संबंध में कांग्रेस ने राज्यसभा के महासचिव के पत्र लिखकर अपनी नाराजगी भी जताई है.
कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि हैदराबाद में उनके कार्यसमिति की बैठक बैठक पहले से 16-17 सिंतबर को तय थी, ये जानते हुए जानबूझ कर 17 सिंतबर को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी 15 सितंबर को भेजा गया.
वहीं पत्रकारों ने इस बारे मे जब लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि क्या मेरा यहां होना काफी नहीं है. मैं यहां कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रह हूं.
#WATCH | Delhi: On PM Modi's birthday, Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "My greetings to him. He is the Prime Minister of the country. On his birthday, my well wishes for him…" pic.twitter.com/DF8lMf9KNf
— ANI (@ANI) September 17, 2023
विशेष सत्र के दौरान बदलेगी संसद की इमारत (New Parliament)
आपको बता दें कि सरकार ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक 5 दिन के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया है. विशेष सत्र की शुरुआत पुरानी बिल्डिंग से होगी, लेकिन 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर संसद की कार्रवाई को पुरामी संसद से निकाल कर नई संसद में शिफ्ट किया जायेगा