Wednesday, January 28, 2026

भोजपुरी फिल्म ‘ससुराल का गुलाम’ बने Vikrant Singh Rajput, संग नजर आई यामिनी सिंह

भोजपुरी फिल्म अभिनेता और फिटनेस आईकॉन Vikrant Singh Rajput एक बार फिर से यामिनी सिंह के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इस बार वह भोजपुरी फिल्म ‘ससुराल के गुलाम’ में एक साथ होंगे, जिसका निर्देशन मशहूर निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी कर रहे हैं.

Vikrant Singh Rajput संग नजर आई यामिनी सिंह
Vikrant Singh Rajput संग नजर आई यामिनी सिंह

इस फिल्म का भव्य मुहूर्त संपन्न हो गया है और उसके साथ ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है. फिल्म के मुहूर्त की कुछ तस्वीरें वायरल भी हो रही हैं. फिल्म का निर्माण B4U पिक्चर द्वारा किया जा रहा है. इसकी जानकारी आज विक्रांत सिंह राजपूत ने दी.

Vikrant Singh Rajput ने बताया- फिल्म में फैमिली एंटरटेनिंग ड्रामा है

विक्रांत सिंह राजपूत ने बताया कि यह फिल्म फैमिली एंटरटेनिंग ड्रामा है, जिसका निर्माण भोजपुरी में अलग तरीके से किया जा रहा है. फिल्म का टाइटल ही यह बताता है कि यह फिल्म दर्शकों के लिए पूरी तरह से पैसे वसूल होने वाली फिल्म है. फिल्म की कहानी ने मुझे आकर्षित किया और मैंने इसके लिए हां कर दिया. फिल्म में हमारे साथ यामिनी सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रही है, जो यकीनन एक बेहतरीन कलाकार हैं. उनके साथ मैंने अपनी पिछली फिल्म भी की है. यामिनी सिंह के साथ मेरी जोड़ी को भी दर्शक अभी से पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी अभिनेत्री Anjana Singh की फिल्म “बड़की दीदी” का 3 फरवरी को होगा टेलीविजन प्रीमियर

फिल्म को लेकर यामिनी सिंह ने कहा कि ‘ससुराल का गुलाम’ अपने आप में एक अनोखी फिल्म है जिसमें मेरी भूमिका भी बेहद खास है. इस फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ एक सकारात्मक संदेश भी होगा. विक्रांत सिंह के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म है. उम्मीद करती हूं कि पर्दे पर यह फिल्म जब रिलीज होगी तब दर्शक हमारी जोड़ी को खूब पसंद करेंगे.

Latest news

Related news