Wednesday, January 22, 2025

कंगना ने ‘रणबीर आलिया’ को क्यों दी घर में घुसकर मारने की धमकी ?

झांसी की रानी, नेपोटिस्म के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली अपने बयानों से बड़े बड़े लोगों की खटिया खड़ी कर देने वाली कंगना किसे घर में घुस के मारने की धमकी दे रही है. आखिर वो कौन है जिससे कंगना नाराज़ है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स को बताया है कि पपराजी द्वारा जासूसी करना बंद हो गया है. उन्होंने लिखा, वे सभी जो मेरी चिंता करते हैं, कृपया जान लें कि कल रात से मेरे आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं हो रही है, अब कोई भी मेरा पीछा नहीं कर रहा है. इसके बाद अभिनेत्री ने निशाना साधते हुए कहा, बच्चों तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा. सुधर जाओ नहीं तो घर में घुस कर मारूंगी. उनके पास उन लोगों के लिए भी एक संदेश था जो सोचते हैं कि वह पागल है और जिनको लगता है कि मैं पागल हूं, तुमको ये तो पता है कि मैं पागल हूं लेकिन ये पता नहीं है कि कितनी बड़ी वाली पागल हूं. बैचेनी बढ़ गई है. हमारा भी यहीं हाल हुआ था. हम भी जानना चाहते थे कि आखिर ऐसा कौन है जो कंगना की जासूसी करा रहा है. तो चलिए इस राज से पर्दा उठाते है. 2 दिन पहले एक्ट्रेस ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए एक नेपोकिड और उसकी पत्नी पर कई सारे आरोप लगाए हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये पोस्ट एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर आरोप लगाते हुए लिखे हो सकते हैं क्योंकि उनके नोट में कही गई कई सारी बातें रणबीर और आलिया से मेल खाती हैं।

क्या है मामला

तो बिना समय गवाए आइये आपको बताते हैं क्या है मामला दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “मैं जहां भी जाती हूं, मेरा पीछा किया जाता है और मेरी जासूसी की जाती है, न केवल सड़कों पर, यहां तक कि मेरी बिल्डिंग की पार्किंग और घर की छत पर भी वे मुझे पकड़ने के लिए जूम लेंस लगाते हैं. हर कोई जानता है कि पपराजी सिर्फ तब स्टार्स से मिलने जाते हैं जब उन्हें खबर दी जाती है। इन दिनों तो वे एक क्लिक के लिए ऐक्टर्स से पैसे भी लेने लगे हैं, मेरी टीम या मैं उन्हें पैसे नहीं दे रहे हैं तो उन्हें कौन दे रहा है? सुबह मुझे 6:30 बजे क्लिक किया गया था, उन्हें मेरा शेड्यूल कैसे मिलता है? वे इन पिक्चर्स का क्या करते हैं? और आज जैसे ही मैंने अपनी सुबह खत्म की कोरियोग्राफी सेशन के दौरान किसी को भी स्टूडियो में आने के लिए इत्तला नहीं दी गई थी, फिर भी वे सभी बड़ी संख्या में रविवार को भी आए।’

कौन है नेपोकिड जासूस

अब आप सोचेंगे की इसमें रणबीर अलिया तो क्या किसी का भी नाम नहीं है तो उसके लिए अब आपको उनके अगले पोस्ट पर नज़र डालनी होगी जिसमें कंगना ने कहा, “मुझे यकीन है कि मेरा व्हाट्सएप डेटा लीक हो रहा है, प्रोफेशनल डील्स और यहां तक कि प्रर्सनल लाइफ की डीटेल्स भी, यह जुनूनी नेपो माफिया जोकर जो एक बार बिन बुलाए मेरे दरवाजे पर आ गया था और जबरदस्ती मुझसे मिलने की कोशिश की, वो एक जाना माना वुमनाइजर और कैसानोवा है लेकिन अब नेपो माफिया ब्रिगेड का वाइस प्रेसिडेंट भी है। साथ-साथ अपनी पत्नी को निर्माता बनने के लिए मजबूर करता है, अधिक महिला केंद्रित फिल्में करने के लिए, मेरे जैसे कपड़े पहनने के लिए, यहां तक कि मेरे जैसे घर के इंटीरियर भी बनाते हैं, यहां तक कि उन्होंने मेरे स्टाइलिस्ट और यहां तक कि कई सालों के होम स्टाइलिस्ट को भी काम पर रखा है, जिन्होंने उसके बाद मेरे साथ काम करने से इनकार कर दिया था।”

कौन है नेपोकिड की पत्नी

आगे अपनी स्टोरी में एक्ट्रेस ने लिखा, “पत्नी इस जुनूनी व्यवहार को प्रोत्साहित कर रही है उसने अपनी शादी के लिए भी वही साड़ी पहनी थी जो मैंने पहले अपने भाई की शादी के रिसेप्शन के लिए पहनी थी, यह खौफनाक और सोच से परे है.. इन सब बयानों में कंगना का निशाना शायद आलिया की तरफ था .आगे इस पर भी यकीन न हो तो अगला आरोप और बयान सुनिए वो नेपौकिड अपनी पत्नी को एक अलग फ्लोर पर रखता है, वे दोनों एक ही इमारत में अलग-अलग रहते हैं। मेरा सुझाव है कि वो इसके खिलाफ आवाज उठाए और उस पर नजर रखे…उसे यह सब डेटा कैसे मिल रहा है और वह क्या कर रहा है क्योंकि अगर वह परेशानी में पड़ता है तो वो और उसका बच्चा भी परेशानी में पड़ जाएगा…उसे अपने जीवन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह किसी भी अवैध काम में लिप्त नहीं है…आपको ढेर सारा प्यार डियर गर्ल और आपके नए जन्में बच्चे को भी।”
वैसे इन तमाम बातों को सुनने के बाद ये तो लगने लगा है कि या तो कंगना सच में मानसिक संतुलन खो चुकी है या फिर बहुत जल्द किसी की शामत आने वाली है वैसे इस खबर पर आपकी क्या राये है हमें कमेंट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news