Tuesday, July 8, 2025

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘Love And War’ में साथ दिखेंगे रणबीर-आलिया और विक्की कौशल

- Advertisement -

बॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर्स में से एक संजय लीला भंसाली अब अपनी नई फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं. संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘Love And War’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'Love And War' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.
संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘Love And War’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.

साल 2024 की यह फिल्म सबसे बड़ी अनाउंसमेंट में से एक है. इस खबर को खुद आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कंफर्म किया है. फिल्म ‘लव एंड वॉर’ क्रिसमस 2025 में थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म की अनाउंसमेंट सुनकर फैंस बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

‘Love And War’ में दिखेगा एपिक ड्रामा

एक बेहद टैलेंटेड कास्ट, जिन्हें पहले कभी साथ नहीं देखा गया, उन्हें लेकर संजय लीला भंसाली ‘लव एंड वॉर’ के साथ अपना धमाल दिखने के लिए तैयार हैं. ‘Love And War’ के साथ विक्की कौशल पहली बार संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं. वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दूसरी बार डायरेक्टर के साथ हाथ मिला रहे हैं. इन तीनो की केमिस्ट्री फिल्म में बेहद खास हो सकती है. हालांकि फिल्म के जॉनर और अन्य डीटेल्स की जानकारी अभी नहीं है.  इसे एक एपिक ड्रामा जरूर कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Panchayat 3 को लेकर आई बड़ी अपडेट,जल्द आयेगा तीसरा सीजन ,मिलेंगे ढेर सारे सरप्राजेस

आलिया भट्ट पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनके साथ काम कर चुकी हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. वहीं रणबीर कपूर ने डायरेक्टर के साथ अपनी पहली फिल्म ‘सावरियां’ की थी.

‘इंशाल्लाह’ में पक्की हुई शाहरुखान की एंट्री

बता दें कि संजय लीला भंसाली शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘इंशाल्लाह’ भी करने वाले हैं. पहले डायरेक्टर ने ‘इंशाल्लाह’ के लिए ही सलमान खान और आलिया भट्ट को कास्ट करने के बारे में सोचा था. खबरों के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री पक्की हो गई है. इसके अलावा उनकी मल्टीस्टारर फिल्म ‘हीरामंडी’ भी इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news