मनोरंजन डेस्क : बॉलीवुड में कई हिट फ़िल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. जैसे की ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ और कंगना रनौत की ‘एमर्जेन्सी’ सिनेमाघरों में जल्द रिलीज़ होने वाली है. इन एक्शन फिल्मों को देखने के लिए दर्शकों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच अक्षय और टाइगर श्रॉफ की ज़बरदस्त फिल्म ‘Bade Miyan Chote Miyan’ का टीज़र आज आउट हुआ है. टीज़र के रिलीज़ होते ही फैंस के बीच इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ गई है.

फिल्म के टीज़र का वाचिंग टाइम
इस फिल्म का टीज़र बेहद ही खास है. टीज़र के स्टार्टिंग से ही पता लग रहा है कि फिल्म में कितने ज़बरदस्त एक्शन्स देखने को मिलेंगे. इस फिल्म की कहानी देशभक्ति से जुड़ी हुई है. टीज़र का वाचिंग टाइम 1 मिनट 38 सेकंड है जिसमें हिंदुस्तान पर प्रलय की गूंज सुनाई दे रही है. जब आप इसका टीज़र देखेंगे तो यह आपको पिछले साल रिलीज़ हुई हिट फ़िल्में पठान, जवान और टाइगर 3 जैसे फिल्मों की याद दिला देगा. जिसमें केवल देशभक्ति की भावनाओं को दिखाया जा रहा है और हिंदुस्तान के जवान अपने देश के लिए लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने इमरजेंसी की डेट को किया रिवील, कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ को देगी टक्कर
फिल्म में ज़बरदस्त डायलॉग्स और एक्शन्स देखने को मिलेंगे
इस टीजर की शुरुआत कुछ इस तरह के डायलॉग से होती है, ‘महाप्रलय आनेवाला है, जो भूत वर्तमान और भविष्य को बदल देगा. एक ऐसा प्रलय जो अच्छाई और बुराई की जंग को हमेशा के लिए खत्म कर देगा. हिन्दुस्तान खत्म हो जाएगा. कौन है जो मुझे रोक सकता है?”दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम, बचकर रहना हमसे, हिन्दुस्तान हैं हम, फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ इस तरह के और भी शानदार डायलॉग्स भी अहम भूमिका निभाते दिख रहे हैं.
फिल्म में नज़र आएंगे कई सितारें, फैंस ने ज़ाहिर की अपनी खुशी
इसी टीजर में ये भी बताया गया है कि इस साल ईद पर अक्षय और टाइगर की ये फिल्म नजर आनेवाली है. अली अब्बास जफर की इस फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अलाया एफ और रॉनित रॉय भी नजर आनेवाले हैं. टीज़र देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी ज़बरदस्त होने वाली है. टीज़र को देखने के बाद फैंस भी बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर की है.