मनीष कुमार, मुंगेर: फर्जी पत्रकार बन शराब के नशे में बीती देर रात मुंगेर सदर अस्पताल में हंगामा और डॉक्टर को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के वक्त जब पुलिस ने आरोपी शख्स का ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट किया तो उसमे शराब पीने की पुष्टि हुई थी. इस पूरे मामले में हंगामा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
#BiharNews @BiharPolice4
फर्जी पत्रकार बनकर करता था उगाही,अपने पास वाकी टॉकी और फर्जी बिहार न्यूज़ का माइक आईडी रखकर ऑफिसर और आम लोगो को पत्रकार का दिखता था धौस.आज चढ़ा पुलिस के हत्थे. pic.twitter.com/4YKCH2Md7F— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 10, 2023
क्या है पूरा मामला
दरअसल कल रविवार की देर रात मुंगेर जिले के मुख्य सदर अस्पताल में एक कथित पत्रकार युवराज सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. कोतवाली पुलिस ने इस कथित पत्रकार को सदर अस्पताल में डॉक्टरों के साथ बदतमीजी और शराब पीकर हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया है. घटना सम्बंधित जानकारी देते हुए कोतवाली थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे ने फोन पे बताया कि रविवार की देर रात सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि एक युवक जो पत्रकार होने की धौंस दिखाकर सरकारी फाइल की वीडियो फोटो बना लिया और डॉक्टर के साथ बदतमीज़ी से बात करते हुए अभद्रता कर रहा था .
शराब के नशे में मचाया कोहराम
वह शराब पीकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डर का माहौल पैदा किए हुए था. इससे इलाज करने आए मरीजों को भी परेशानी हो रही है. यह शराब पीकर काफी जोर जोर से चिल्ला रहा है. तथा सभी को बर्बाद करने की धमकी दे रहा है. इसके मुंह से शराब की बू आ रही है. डॉ द्वारा सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस सदर अस्पताल घटनास्थल पर पहुंची. जहां नशे में धुत इस पत्रकार से जब परिचय पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं जिले का सबसे बड़ा पत्रकार युवराज हूँ. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. मेरे एक फोन पर डीएम और एसपी यहां आ जाएंगे.
आरोपी के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी तब इसे हिरासत में लेकर पुलिस गाड़ी में बिठाया और कोतवाली लेजाया गया. जहां ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में इस कथित पत्रकार युवराज की शराब पीने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि युवराज सिंह पिता उपेंद्र नारायण सिंह,घर बड़ी बाज़ार,घर कोतवाली का रहने वाला है. जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
फर्जी पत्रकार बनकर आम लोगों को लूटने का काम
इस मामले में सूत्रों ने बताया कि यह कथित पत्रकार बनकर सदर अस्पताल एवं कई इलाके में पिछले 2 महीने से ऑफिसर और आमलोगों पर नाजायज धौंस जमा रहा था. फर्जी पत्रकार बनकर उगाही करने की बात भी सामने आई है. आरोपी शख्स युवराज अपने पास वाकी टॉकी और फर्जी बिहार न्यूज़ का माइक आईडी रखकर ऑफिसर और आम लोगो लोगों से वसूली भी कर रहा था. इससे कई लोग परेशान थे. वहीं हंगामे का किसी ने वीडियो बना वायरल कर दिया. तब जाकर इस फ़र्ज़ी पत्रकार की पोल खुली .

