Sunday, July 6, 2025

Manjul Thakur-काजल राघवाणी की हिट जोड़ी फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार, ननद भौजाई में आयेंगे नज़र

- Advertisement -

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर निर्देशकों में से एक Manjul Thakur, सुपर हॉट काजल राघवानी और अभिनेता जय यादव की तिकड़ी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में है. इनकी तिकड़ी एक बार फिर से नई भोजपुरी फिल्म ‘ननद भौजाई’ में दिखेगी.

'ननद भौजाई' में नज़र आएंगे Manjul Thakur
‘ननद भौजाई’ में नज़र आएंगे Manjul Thakur

Manjul Thakur ब्लॉकबस्टर ‘एक दिन की सास’ में भी आ चुकी हैं नजर

इससे पूर्व इन तीनों ने भोजपुरी की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘एक दिन की सास’ में नजर आई थी जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. तब दर्शकों ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया था जिसके बाद अब एक बार फिर से उनकी तिगड़ी भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए आ रही है, जिसका मुहूर्त के साथ शूटिंग भी शुरू हो गया है.

‘ननद भौजाई’ की शूटिंग बलरामपुर में शुरु    

इसको लेकर मंजुल ठाकुर ने बताया कि फिल्म ‘ननद भौजाई’ की शूटिंग बलरामपुर में शुरू हो गई है, जहां सभी कलाकार अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं. मंजुल ने कहा कि हम ऐसी फिल्मों के निर्माण में विश्वास रखते हैं जो सीधा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करें. इसलिए हम अपनी फिल्मों में उनकी कहानी को मनोरंजक अंदाज में प्रस्तुत करते हैं और यह कोशिश सफल भी होती है.

ये भी पढ़ें: Rahat Fateh Ali Khan ने अपना पिता फर्रुख फतेह अली खान को बताया ‘हिटलर’

उन्होंने जय यादव और काजल राघवानी को लेकर फिर से इस फिल्म के निर्माण के बारे में कहा हमारी फिल्म की कहानी का किरदार इन दोनों की केमिस्ट्री पर सटीक बैठ रहा था इसलिए हमने फिर से उन्हें कास्ट किया और वैसे भी दोनों अभिनय के क्षेत्र में अपने किरदार में माहिर हैं. काजल और जय की जोड़ी को भोजपुरी के दर्शकों ने खूब सराहा भी है तो इसलिए यह हमारे फिल्म में है और बेहतरीन काम कर रहे हैं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news