Sunday, July 6, 2025

देशभक्ति फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ आउट, अलग अलग अंदाज़ में नज़र आएंगे खेसारीलाल यादव

- Advertisement -

फिल्म ‘रंग दे बसंती’ Trailer Out: सुपर स्टार Khesarilal Yadav की आने वाली फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का धमाकेदार ट्रेलर आज आउट हो गया है. आपको बता दें कि इस फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही धमाकेदार है और खेसारीलाल यादव भी फुल एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है.

Khesarilal Yadav
Khesarilal Yadav

भोजपुरी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का ट्रेलर आउट

आपको बता दें कि, फिल्म में एक ओर वे जांबाज सैनिक के रूप में नजर आएं हैं, जो देश के खातिर हमेशा मर मिटने को तैयार रहता है और वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सिटी में एक युवा नेता के रूप में खेसारीलाल यादव प्रभु श्रीराम का घोष बुलंद करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में कभी मूंछ में दिख रहे हैं, तो कभी जटाधारी लुक में. खेसारीलाल यादव के इस लुक से लोगो के बीच इस फिल्म को देखने की उत्साह बढ़ गई है.

Khesarilal Yadav देश के दुश्मनों को धूल चाटते हुए नजर आए

इस फिल्म के ट्रेलर का समय 3 मिनट 16 सेकंड का है. यह ट्रेलर एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है. ट्रेलर में खेसारीलाल यादव देश के दुश्मनों को धूल चटाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद यह साफ पता लगता है कि खेसारीलाल यादव की यह फिल्म बिग स्केल पर बनी है. फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को SRK म्यूजिक प्रा. लि.प्रस्तुत के अंदर बनाया गया है. प्रेमांशु सिंह ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.

एक्शन पैक्ड अवतार में नजर आए हिट मशीन Khesarilal Yadav

गाने और सींस इस बात को बताते है कि फिल्म की मेकिंग अलग ही लेवल पर हुई है. इन्ही चीजों की वजह से यह फिल्म हटकर होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर में दिखे सिक्वेंस को ट्रेलर में रिपीट नहीं किया गया. सब कुछ ट्रेलर में अलग दिख रहा है. इससे पता लगता है कि इस फिल्म में और भी कितने मैटीरियल होंगे, जो इस फिल्म को अलग बनाएगा. यह दर्शकों के उम्मीद से भी कहीं अधिक होने वाली है. इस फिल्म को देखने के बाद भोजपुरी के दर्शक अपनी फिल्मों पर फक्र करेंगे और भोजपुरी दर्शकों का सर गर्व से ऊंचा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में अपने लुक से Ranveer-Deepika ने सभी को…

22 मार्च को पैन इंडिया रिलीज़ होगी फिल्म

फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को लेकर निर्माता रौशन सिंह ने बताया कि हमारी सोच थी कि इस फिल्म को जेनरिक थोड़ा अलग करें और आगे बढ़ें. अपर क्लास के हिसाब से इस फिल्म को हमने बनाया और साथ ही भोजपुरी के हर दर्शक को यह फिल्म पसंद आएगी. फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक होंगे और फिल्म के गाने फैंस के दिलों को छू लेने वाले हैं. फिल्म में बॉलीवुड के बड़े कलाकारों की आवाज गानों में सुनने को मिलेगी. इस फिल्म को हम 22 मार्च को पैन इंडिया रिलीज कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news