Sunday, November 16, 2025

सुपरस्टार रितेश पांडेय ने “पिरितिया के मारल” गाना रिलीज के साथ ही मचा रहा धमाल!

- Advertisement -

भोजपुरी गायकी के चुनिंदा लोकप्रिय गायक में से एक रितेश पांडेय का नया गाना “पिरितिया के मारल” आज रिलीज कर दिया गया है. यह गाना सैड सॉन्ग है, जो सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. गाने में रितेश पांडेय की आवाज बेहद दर्द भरी है जो लोगों के दिलों को टच करती है. गाने की मेकिंग काफी अलग और आकर्षक तरीके से की गई है जो गाने का मुख्य आकर्षण भी है. इस खूबसूरत गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश के साथ तोशी और कोमल सोनी नजर आ रही हैं. गाने को 90s के तर्ज पर फिल्माया गया है लेकिन इसके संवाद मौजूदा दौर से बेहद रिलेट करते हैं.

वहीं, गाना “पिरितिया के मारल” को लेकर रितेश ने कहा कि गाने के लिरिक्स और भाव बेहद सेंटीमेंटल है. इस गाने के जरिए हमने दर्द की विधा को अपने फैंस के सामने प्रस्तुत किया है जो उन्हें पसंद आ रही है और उम्मीद है कि वह सभी मिलकर मेरे इस गाने को बड़ा हिट बनाएंगे. उन्होंने कहा कि गाने की मेकिंग में सबों ने बेहद मेहनत की है. रितेश ने सारेगामा हम भोजपुरी का तौर पर आभार जताया है और कहा है कि इस चैनल का मेरी लाइफ में महत्वपूर्ण योगदान है. इस चैनल ने भोजपुरी गीत संगीत की दुनिया में आमूल चूल परिवर्तन लाया जिसके बाद से पूरी दुनिया एक बार फिर से भोजपुरी इंडस्ट्री की कायल है. मेरे भी गाने लगातार समय-समय पर इस चैनल से आते रहते हैं. इस चैनल से मेरा पुराना नाता है और मुझे लगता है यह चैनल ऐसे ही फले फूले और आगे बढ़ता रहे. रितेश ने कहा कि चैनल के साथ-साथ आप हमारे इस गाने को भी खूब प्यार और आशीर्वाद दें जिससे हमारा मनोबल बढ़ा रहे. और हम आने वाले दिनों में और एक से बढ़कर एक गाना लेकर आपकी सेवा में हाजिर रहें. प्रोडक्शन अजय यादव का है.

आपको बता दें कि गाना “पिरितिया के मारल” को रितेश पांडे ने अपनी आवाज दी है तो सोनू सुधाकर ने इसके लिरिक्स लिखे हैं और जिसे संगीतबद्ध किया है अभिषेक तिवारी ने. इस गाने के पीआर रंजन सिन्हा हैं. वीडियो डायरेक्टर आशीष यादव है जबकि कोरियोग्राफी अनुज मौर्य ने की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news