Tuesday, April 29, 2025

सुपर स्टार राकेश मिश्रा का नया होली स्पेशल रोमांटिक गाना ‘होली के छुट्टी’ ने दर्शकों का जीता दिल

भोजपुरी सुपर स्टार Rakesh Mishra का होली स्पेशल रोमांटिक गाना होली के छुट्टी आज रिलीज हो गया है. इस गाने को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. गाना रिलीज के साथ फुल स्पीड से व्यूज का नंबर यूट्यूब पर हासिल करने लगा है. इस गाने को राकेश मिश्रा ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है और अब यह ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

Rakesh Mishra का नया होली स्पेशल रोमांटिक गाना
Rakesh Mishra का नया होली स्पेशल रोमांटिक गाना

Rakesh Mishra का गाना ‘होली के छुट्टी’ हुआ वायरल

इस गाने में शिल्पी राज और राकेश मिश्रा की प्ले बैक सिंगिंग कमाल की है, जिस वजह से दर्शकों का प्यार भी इस गाने को खूब मिल रहा है. हालांकि अभी होली आने में वक्त है, लेकिन फाल्गुन की खुमारी लोगों पर बसंत ऋतु के समय से ही दिखने लगती है, जो इस गाने में राकेश मिश्रा के ऊपर देखने को मिल रही है. होली के रंग प्यार के संग इस गाने में सुहाने लग रहे हैं.

गाना 'होली के छुट्टी' हुआ वायरल
गाना ‘होली के छुट्टी’ हुआ वायरल

गाना ‘होली के छुट्टी’ उनके अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर हुआ रिलीज़

राकेश मिश्रा का होली स्पेशल रोमांटिक यह गाना ‘होली के छुट्टी’ उनके अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने का म्यूजिक वीडियो का कांसेप्ट अलग तरीके का है, जिसमें कॉलेज के दो प्रेमी को प्रेम और होली के उमंग में दिखाया गया है. क्लीन सेव में राकेश मिश्रा का लुक अलग ही नज़र आ रहा है, जबकि इस गाने के वीडियो में उनके साथ ख़ुशी राज हैं. ख़ुशी का एपिरेंस और राकेश मिश्रा के साथ दोनों की केमेस्ट्री देखने योग्य है.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार Rakesh Mishra का भोजपुरी गाना “मिसाइल छोड़ेलू” ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

गाना को दर्शकों खूब एन्जॉय करेंगे- Rakesh Mishra

यह गाना पूरी तरह से कमर्शियल है और लोग इसको खूब एन्जॉय कर पायेंगे. ये दावा राकेश मिश्रा ने किया है. उन्होंने कहा है कि गाने में सभी ने अपना शत प्रतिशत दिया है. इसलिए भोजपुरी के दर्शकों से अपील है कि आप इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें. यह आपका गाना है. इसे वायरल करें और रिल्स भी जमकर बनायें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news