भोजपुरी दर्शकों के पसंदीदा सुपरस्टार Pradeep Pandey Chintu एक धमाकेदार Bhojpuri film Hundustani लेकर आ रहे हैं. जो आपको देश भक्ति के लिए प्रेरित करने वाली फिल्म है.. प्रदीप पांडे चिंटू का कहना है कि यह फिल्म एक सच्चे भारतीय की कहानी पर आधारित है. वेब म्यूजिक और सांवरे फिल्म्स प्रस्तुति विजय यादव और सुपरस्टार प्रदीप पांडे की फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ देशभक्ति की भावना से लवरेज है, फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद है कि ये फिल्म दर्शकों को देश भक्ति का एहसास दिलायेगी.
फिल्म को लेकर विजय यादव ने बताया कि फिल्म ‘हिंदुस्तनि’ सभी भारतियों को पसंद आने वाली है. फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया गया है और इस फिल्म का बजट भी बड़ा है. फिल्म में सभी कलाकारों ने अपना 100 परसेंट दिया है. मैं भोजपुरी दर्शकों से अपील करूंगा कि आप हमारी इस फिल्म को जरूर देखने जाए और इसे अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दें.
Bhojpuri film Hundustani ‘देश भक्ति पर आधारित फिल्म
फिल्म ‘हिंदुस्तानी को लेकर प्रदीप पांडे ने भी अपनी खुशी को जाहिर करते हुआ कहा कि यह एक सच्चे भारतीय की कहानी पर आधारित फिल्म है. यह फिल्म आपको देश भक्ति से जोड़ने का काम करेगी. फिल्म में मेरी भूमिका मुख्य किरदार में है जो आप लोगों को बहुत पसंद आने वाली है.
इस फिल्म की कहानी ने मुझे अपनी ओर आकर्षित किया और मेने इस फिल्म के लिए हां बोल दिया. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को भी यह फिल्म बहुत पसंद आने वाली है. प्रदीप पांडे चिंटू को कई फिल्मों के लिए बेस्ट अभिनेता का अवार्ड मिल चूका है तो इसलिए उन्हें इस फिल्म से भी उम्मीद है. इसलिए मेरी आप सभी से अपील है कि इस फिल्म को अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों में जरूर देखने जाए.
ये भी पढ़ें: सुपर स्टार Ravi Kishan की फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ का ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन होगी फिल्म रिलीज़
इस फिल्म के गाने और संवाद आपके दिलों को छू लेने वाले हैं. फिल्म के गीतकार छोटू यादव, सुनील झा और विनय निर्मल है. फिल्म का निर्देशन नीलमणि सिंह ने किया और फिल्म के निर्माता श्रद्धा यादव है. फिल्म के खूबसूरत संगीत को छोटे बाबा और सुनील झा ने दिए हैं. आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में जरूर देखने जाए. फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ बिहार, झारखंड, पंजाब और गुजरात के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.