Tuesday, January 27, 2026

Parag Patil और R. R. Prince की फिल्म ‘कृष्णा’ की शूटिंग शुरू

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा अपने दर्शकों के लिए एक शानदार फिल्म बनाने वाले हैं. टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री क्रिएशंस के बैनर तले पराग पाटिल और R. R. Prince की अपकमिंग फिल्म ‘कृष्णा’ की शूटिंग शुरु हो गई है. इस फिल्म में प्रीति सिंह,अवधेश मिश्रा व संजय पाण्डेय मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग गोरखपुर की खूबसूरत लोकेशन में चल रही है.

Parag Patil और R. R. Prince
          Parag Patil और R. R. Prince

Parag Patil-R. R. Prince की जोड़ी कमाल करने की तैयारी में

इस फिल्म को Parag Patil और R. R. Prince प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन आनंद सिंह कर रहे हैं. फिल्म में प्रीति सिंह मुख्य किरदार में नज़र आएंगी, जिसको लेकर वह उत्साहित हैं. फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि एक शानदार टीम के साथ मिलकर अच्छी पटकथा पर काम करना मेरा सपना रहा है. इसका मौका इस फिल्म से मुझे पराग पाटिल और आर आर प्रिंस ने दिया है. फिल्म में मैं अपना बेस्ट दूं, यही मेरी कोशिश है.

पराग पाटिल को फिल्म से हैं खास उम्मीद

पराग पाटिल ने कहा कि फिल्म ‘कृष्णा’ का निर्माण हम भव्यता के साथ बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी. इस बार दर्शक इस फिल्म में मुझे निर्देशन में नहीं पायेंगे, लेकिन विश्वास दिलाता हूँ कि आनंद सिंह के निर्देशन में यह फिल्म बेहतरीन बनेगी. फिल्म में प्रीति सिंह एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगी. अभी हम लोगों ने फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है. वहीं, आर आर प्रिंस ने कहा कि यह फ़िल्म टेक्निकल रूप से बहुत उम्दा फ़िल्म बन रही है. इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी गोरखपुर के विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में की जा रही है.

ये भी पढ़ें: राम भक्तों का कई सदियों का लंबा इंतज़ार खत्म, करीब-करीब बनकर तैयार हुआ Ram Mandir

पराग पाटील और आर आर प्रिंस ने कृष्णा से पहले बनाई है ये फिल्में 

बता दें कि,टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री क्रिएशंस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘कृष्णा’ के निर्माता पराग पाटील और आर आर प्रिंस इसके पूर्व भी भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर फ़िल्म गॉडफादर व राजाराम का निर्माण कर चुके है. इस निर्देशक आनन्द सिंह हैं. लेखक प्राणनाथ, डीओपी सूरज यादव हैं. संगीतकार साजन मिश्रा, डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं. इस फ़िल्म में विमल पांडेय, प्रीति सिंह, संजय पांडेय, अवधेश मिश्रा, विनोद मिश्रा, बीना पांडेय, संजीव मिश्रा, निशा तिवारी आदि कलाकार नजर आएंगे और खूब मस्ती धमाल मचाएंगे.

Latest news

Related news