Saturday, July 5, 2025

Bhojpuri Film: भोजपुरी अभिनेत्री Shubhi Sharma और Dev Singh की फिल्म ‘सास हैं कि डायन’ की शूटिंग समाप्त

- Advertisement -

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिने जगत में निर्माता अंशुमान सिंह और निर्देशक राजकुमार प्रसाद राजू एक अद्भुत फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘सास हैं कि डायन’ . इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म में शुभी शर्मा और देव सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.

Bhojpuri Film: 'सास हैं कि डायन'
Bhojpuri Film: ‘सास हैं कि डायन’

इस फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ किया गया है और यह फिल्म अब पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है. फिल्म का निर्माण खूब जोर-शोर के साथ किया गया है. जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों के सामने होगा. फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक परिवेश में एक पूरे भोजपुरिया कहानी पर आधारित है जो भोजपुरी के दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो सकती है.

Bhojpuri Film: ‘सास हैं कि डायन’ को लेकर देव सिंह ने बताया

वहीं, फिल्म ‘सास हैं कि डायन’ को लेकर देव सिंह ने बताया कि इस फिल्म में मेरा किरदार कुछ अलग ही है, जिसे करने में मुझे खूब मजा आया. उम्मीद करता हूं कि यह दर्शकों को भी पसंद आएगा. मुझे अभिनेता के तौर पर हर तरह के किरदार को निभाने की ललक शुरू से रही है और जब भी मुझे यह मौका मिलता है तो मैं उसे करता हूं. फिल्म में मेरे साथ शुभी शर्मा है जो खुद भी एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: शुभी शर्मा और यश कुमार की फिल्म ‘घरवाली बाहरवाली 3’की शूटिंग…

फिल्म को लेकर शुभी शर्मा ने कहा

फिल्म को लेकर शुभी शर्मा ने कहा कि यह एक पारिवारिक फिल्म है. जब मुझे पहली बार इस फिल्म का ऑफर आया था. तब मैं भी टाइटल सुनकर चौंक गई थी, लेकिन इसकी कहानी ने मुझे इस फिल्म से जोड़ लिया और आज यह फिल्म बनकर तैयार है. उम्मीद करती हूं कि जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो इसे पसंद भी करेंगे और अपना आशीर्वाद भी देंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news