Monday, January 26, 2026

सेल्फी विवाद में सपना गिल पहुंची जेल ,कह रही हैं मै हूं बेकसूर

मुंबई : बुधवार को मुंबई के ओशिवाड़ा में पांच सितारा होटल के बाहर क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और और उसके दोस्तों के साथ हुई झड़प के मामले में पुलिस ने सपना गिल को गिरफ्तार कर लिया है. सपना गिल को 20 फरवरी तक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तारी के बाद सपना ने कहा कि उन्हें झूठे आरोप में फंसाया गया है.

कौन है सपना गिल ?

सपना गिल एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है और इंस्टाग्राम पर इनके 225K (2,25,000) फोलोवर्स हैं. सपना अपने रील्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है.

सपना गिल कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 2021 में भोजपुरी फिल्म मेरा वतन और  2017 में काशी अमरनाथ में काम कर चुकी है.

ये भी पढें:-क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने की मारपीट,कपल के साथ किया बदतमीजी ? वीडियो वायरल

क्या है पूरा मामला

दरअसल ये मामला मुंबई के ओशिवाड़ा में एक पांच सितारा होटल में एक सेल्फी लेने से शुरु हुआ जो बाद में हाथापाई और पुलिस में FIR कराने तक जा पहुंचा. पृथ्वी शॉ के दोस्तों के कहना था कि बार बार सेल्फी लेने से मना करने पर सपना गिल और उसके दोस्त ने होटल से बाहर आने पर उनके साथ बदतमीजी की और बाहर खड़ी उनकी गाडियों के शीशे बेस बॉल के बैट से तोड़ दिये थे. पृथ्वी शॉ की तरफ से 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इसी मामले में आज पुलिस ने सपना गिल को गिरफ्तार किया है.

सोशल मीडिया पर लगातार जारी है बहस

सपना गिल की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं रही हैं. कुछ लोग सपना गिल को तो कुछ लोग पृथ्वी शॉ को विक्टिम बता रहे हैं.

 

सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें वायर  हो रही है जिसमें लोग बता रहे हैं कि  सपना गिल इंफ्लूएंसर हैं इसलिए उसे लोगों की ज्यादा सहानुभुति  मिल रही है..

Latest news

Related news