Sunday, December 22, 2024

Animal OTT Version में kiss करते नज़र आएंगे रणबीर कपूर और बॉबी देओल

Mumbai: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘Animal’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. सिनेमा घरों में धमाल करने के बाद भी फैंस के दिलों में एक निराशा थी की फिल्म से कई सीन काटे गए हैं. यहाँ तक की ट्रेलर में दिखाए गए कई सीन्स भी फिल्म से काट दिए गए. लेकिन रणबीर और बॉबी के फैंस को निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि बहुत जल्द एनिमल OTT पर वापसी करने जा रही है. वो भी ढेरों सरप्राइज के साथ. अब ये सरप्राइज क्या है आइये बताते हैं.

Animal
                             Animal

दरअसल OTT वर्जन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये फिल्म ओटीटी पर अनकट रिलीज होगी. संदीप रेड्डी वांगा की लेटेस्ट डायरेक्शनल फिल्म ‘Animal’ देश और पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में धुंआधार परफॉर्म कर रही है. फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल सहित तमाम कलाकारों की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है. इस फिल्म में भरपूर एक्शन के साथ साथ इमोशन और रोमांस भी है.

ऐसे में इस फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़ा हुआ है. फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल का किस सीन भी कट कर दिया गया था. लेकिन फिल्म को ओटीटी पर अनकट रिलीज किया जाएगा. एनिमल की रिलीज के बाद से हर तरफ रणबीर कपूर और बॉबी देओल की चर्चा है. खासतौर पर रणबीर कपूर और बॉबी देओल का वो इंटेंस फेस ऑफ. इस एक सीन में आपको एक्शन, इमोशन, ड्रामा सब देखने को मिलता है. एक तरफ दोनों को पता है कि हम भाई हैं लेकिन दिल में रंजिश है. एक दूसरे पर वार करते हुए कई बार रणबीर और बॉबी की आंखों में आंसू भी दिखाए गए लेकिन इस पर दुश्मनी इतनी भारी थी कि इनमें से एक भी रुकना नहीं चाहता था.

ये भी पढ़े: Paramilitary Forces से स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले अधिकारियों और जवानों की संख्‍या तेजी से बढ़ी

एक सीन आता है जब बॉबी देओल रणबीर को घसीटते हुए नीचे पटकते हैं और फिर उनके ऊपर लेटकर अपनी सिगरेट सुलगाते हैं. ये सीन भी ऑडियंस को खूब पसंद आया. अब इस फेस ऑफ के बारे में एक ऐसी डिटेल सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे कि दुश्मनी की आग से सुलग रहे दो भाइयों के बीच ऐसा सीन कैसे हो सकता है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इसी पोस्ट में इस सीन की एक और डिटेल के बारे में खुलासा किया गया है.

इसमें बताया गया है कि फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के बीच एक किसिंग सीन भी था लेकिन इसे फिल्म से डिलीट कर दिया गया. अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म के ओटीटी वर्जन में ये किसिंग सीन देखने को मिल सकता है. इस खबर पर सोशल मीडिया वाले खास एक्साइटेड हैं. वहीं कुछ इस पर सवाल उठाते भी नजर आए. एक ने लिखा, ऐसा लग रहा है कि एनिमल ने पॉर्न की हर कैटेगरी को कवर किया है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, अच्छा हुआ एनिमल से इन दोनों का किसिंग सीन हटा दिया नहीं तो वो भी ट्रेंड में होता.

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news