बॉलीवुड एक्टर Randeep Hooda हर फिल्म के किरदार को बखूबी निभाने के लिए अपनी पूरी मेहनत लगा देते हैं. इसलिए फैंस से उन्हें इतना प्यार मिलता है. हाईवे , सुल्तान और सरबजीत जैसी कई फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुके रणदीप हुड्डा इस दिनों अपनी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
Randeep Hooda का ज़बरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
एक्टर ने फिल्म में अभिनय के साथ-साथ डायरेक्शन भी किया है. इस फिल्म में रणदीप स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. शुरुआती झलक में रणदीप हुड्डा के इस अवतार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. रणदीप का अबतक का यह सबसे अलग किरदार है. आपको बता दें कि इस रोल के लिए जितना ट्रांसफॉर्म किया है, उससे फैंस इम्प्रेस है. ट्रेलर में यह साफ़ नज़र आ रहा है की रणदीप ने इस किरदार को निभाया नहीं जिया है. कई फिल्म के सीन में तो रणदीप में सावरकर की झलक नज़र आ रही है. ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद अब फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
रणदीप ने फोटो शेयर कर लिखा- ‘काला पानी’
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने हाल ही अपने सॉइल मीडिया पर एक तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है जिसमे उनका लुक लोगो को चौका रहा है. सामने आई तस्वीर में रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन देख सकते हैं कि किस तरह रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर के लिए अपने लुक और वजन बदल लिया है. इस फोटो में एक्टर को पहचानना मुशील है. तस्वीर शेयर कर रणदीप हुड्डा ने कैप्शन में लिखा है- ‘काला पानी‘. यह तस्वीर बताती है कि काला पानी की सजा के समय सावरकर काफी पतले हो जाते हैं. ठीक उसकी तरह रणदीप ने अपने आपक को ट्रांसफॉर्म किया है.
View this post on Instagram
इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और एक्टर की दिल खोल कर तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- यही तो अदाकारी है. दूसरे ने लिखा- क्या लड़का है, यह हर किरदार में अपनी आत्मा डाल देते हैं. तीसरे ने लिखा- भाई, नेशनल अवार्ड के लिए तैयार हो जाओ.
22 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ विनायक दामोदर सावरकर की बयोपिक है. वह एक क्रांतिकारी, समाजसुधारक और राजनेता थे. जिसका किरदार फिल्म में रणदीप हुड्डा निभाते हुए नज़र आएंगे. रणदीप के साथ इस फिल्म में अंकिता लोखंडे के अलावा अमित सियाल समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 22 मार्च 2024 को दो भाषाओं में रिलीज़ होगी- हिंदी और मराठी.