Monday, July 7, 2025

संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर का होगा नेगटिव किरदार, एक बार सिनेमघरों में मचाएंगे धमाल

- Advertisement -

इस बार अलग किरदार में नज़र आएंगे रणबीर कपूर उनकी नई फिल्म अभी से चर्चा में है और जैसे जैसे इस फिल्म के बारे में अपडेट्स सामने आ रहे है, दर्शकों की दिलचस्पी फिल्म की कास्ट को लेकर और उसकी अपडेट्स को लेकर बढ़ती ही जा रही है. Sanjay Leela Bhansali ने फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर एक नई अपडेट अपने दर्शकों को दी है.

Love and War
Love and War

‘लव एंड वॉर’ में नेगेटिव किरदार में नज़र आएंगे रणबीर

Sanjay Leela Bhansali की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल नजर आएंगे. खबरों की मानें तो फिल्म में रणबीर एक निगेटिव किरदार निभाते दिखेंगे. जब से संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ की अनाउंसमेंट हुई है, तब से फिल्म सुर्खियों में है. ‘लव एंड वॉर’ एक एक्शन लव स्टोरी होगी, जिसमें रणबीर कपूर टेढ़ा-मेढ़ा ग्रे किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के पास कुछ समय से इस तरह की फिल्म बनाने का विचार था.

Sanjay Leela Bhansali
Sanjay Leela Bhansali

Sanjay Leela Bhansali Film ‘लव एंड वॉर’ एक लव ट्राएंगल होगी

हालांकि उन्होंने आलिया और विक्की कौशल को फिल्म के लिए पहले से ही सोच लिया था. लेकिन सालों से वे उस चेहरे की तलाश में थे, जो अब रणबीर कपूर फिल्म में निभाते दिखाई देंगे. ये एक ऐसा रोल होगा जो फिल्म में कभी इधर तो कभी उधर, पेंडुलम की तरह डोलता नजर आएगा. ‘लव एंड वॉर’ एक लव ट्राएंगल होगी, जिसके बैकग्राउंड में वॉर का भी अहम योगदान होगा.

ये भी पढ़ें: Poonam Pandey की नौटंकी में शामिल कंपनी ने मांगी माफी, बताया क्यों किया एक्ट्रेस को इस नाटक में शामिल

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर की परफॉर्मेंस संजय लीला भंसाली को बेहद पसंद आई है. इसलिए फिल्म मेकर ने रणबीर कपूर को इस रोल के लिए कास्ट किया है. भंसाली की फिल्मों में दिखाए गए अब तक का सबसे कॉम्प्लेक्स किरदार होगा. इस रोल के लिए एक ऐसे कलाकार की जरूरत थी, जो ना सिर्फ टैलेंटेड एक्टर हो, बल्कि एक सुपरस्टार भी हो. ये किरदार बहुत पावरफुल होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news