Rakul Preet Wedding: यारियां फिल्म से फैंस के दिल में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अब अपनी लाइफ के नए फेज की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जल्द ही जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

धूमधाम से हो रही शादी की तैयारियां
ऐसे में दोनों के परिवार वाले काफी धूमधाम से शादी की तैयारियों में लगे हैं. ये दोनों 21 फरवरी के दिन गोवा में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ऐसे में दोनों गोवा पहुंच भी गए हैं. रकुल और जैकी ने इको-फ्रेंडली शादी करने का ऑप्शन चुना है. इसी वजह से इनकी शादी के इनविटेशन कार्ड भी डिजिटल थे. अब हर किसी को दोनों की शादी की तस्वीरों का इंतजार है.
ग्रैंड वेडिंग में शामिल होंगे कई बॉलीवुड सितारें
रकुल प्रीत सिंह एक दशक से भी ज्यादा समय से फिल्में कर रही हैं. वहीं जैकी भगनानी भी इंडस्ट्री के एक बड़े फिल्म प्रोड्यूसर हैं और कई सारे एक्टर्स संग उनकी अच्छी जान-पहचान है. ऐसे में कपल की शादी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सारे स्टार्स के शामिल होने की खबरें हैं. इस ग्रैंड वेडिंग में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का शामिल होना पक्का माना जा रहा है.
इसके अलावा इसमें अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन जैसे स्टार्स नजर आ सकते हैं. बता दें कि बड़े मेहमानों को ध्यान में रखते हुए वेन्यू पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हैं. इसके लिए यूसुफ इब्राहम को हायर किया गया है जो बॉलीवुड के कई बड़े इवेंट्स में सिक्योरिटी की जिम्मेदारी ले चुके हैं.
Rakul Preet ने नहीं बुलाया इन बॉलीवुड सितारों को
इसी बीच एक खबर सामने आ रही है जहां बताया जा रहा है कि रकुल प्रीत की शादी में कई बॉलीवुड सितारें ऐसे है जिन्हें शादी की इनविटेशन नहीं दिया गया है. ऐसा बताया जा रहा है रकुल प्रीत और सनी लेओने की कुछ समय पहले बहस हो गई थी जिसकी वजह से रकुल प्रीत ने उन्हें अपनी शादी में नहीं बुलाया है. इसी लिस्ट में साई पल्लवी का नाम भी जुड़ा है इन दोनों के रिश्ते भी बीते कुछ समय कुछ खास रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हाउस ऑफ वैरायटी थिएटर ने ‘कुछ पन्ने’ नाटक का किया मंचन, कहा- Patna के लोग साहित्य को ज्यादा समझते है
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस करीना कपूर भी शायद ही शादी में शामिल हो इन दोनों एक्ट्रेस की कुछ ख़ास बनती नहीं हैं. रकुल प्रीत और करण जोहर ज्यादा खास दोस्त नहीं है इसलिए वह शायद से शादी में शामिल न हो. इसके अलावा कंगना रनौत, कैटरीना कैफ और सोनम कपूर भी शादी में शामिल नहीं होंगी.