Rakesh Mishra Holi Special Song: भोजपुरी जगत में होली का उत्साह अभी से देखने को मिल रहा है. भोजपुरी गायक अपने दर्शकों की होली को यादगार बनाने के लिए एक से बढ़कर एक गाने लेकर आ रहे है.
इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर और सिंगर होली स्पेशल गाना लेकर आए है. इस गाने में उन्होंने राम लला का जमकर गुणगान किया है. गाने का नाम ‘होली खेले राम लला’ है. यह गाना गिरिराज म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है. रिलीज़ के साथ ही यह गाना वायरल हो गया है.इश गाने के बोल तो अच्छे हैं ही , इसे फिल्माने का अंजाद भी पूरी तरह से होली के रंगों से सराबोर है.
गाना रिलीज़ होते ही हुआ वायरल
होली खेले रामलला को राकेश मिश्रा की मीठी आवाज ने और खूबसूरत बना दिया है, साथ ही परंपरागत ठोल मजीरे के साथ गाने को बिल्कुल होली के मौके के मुताबिक डांस नंबर बनाया गया है. इस म्यूजिक वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ तोशी भी नज़र आएंगी. गाने में म्यूजिक वीडियो तोशी और राकेश दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. राकेश मिश्रा ने गाना ‘होली खेले राम लला’ को अब तक का सबसे बेहतरीन गाना बताया है. उन्होंने कहा है कि सभी के लिए होली का त्यौहार बेहद ही खास होता है. होली के साथ साथ सभी के घरों में खुशिया भी आती हैं.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: नीतीश पर बोले पीके – “मेरे बयान के बाद महागठबंधन छोड़कर…
Rakesh Mishra का यह गाना होने वाला है खास
में भोजपुरी दर्शकों से आग्रह करूँगा कि आप सभी को मेरा यह गाना पसंद आएगा, आप सभी मेरे इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें. आप हमारे इस गाने को प्यार दें हम आगे भी अपने दर्शकों के लिए एक से एक बेहतरीन गाना लेकर आएंगे. आपको बता दें कि गाना ‘होली खेले राम लला’ के गायक राकेश मिश्रा हैं. निर्माता मुकेश गिरी हैं.