Saturday, July 5, 2025

सुपर स्टार प्रदीप पांडेय और यामिनी स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ चार भाषाओं में होगी रिलीज

- Advertisement -

संकट मोचन फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर से बनी सुपर स्टार Pradeep Pandey Chintu और यामिनी सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ चार भाषाओं में रिलीज की जायेगी.

Pradeep Pandey Chintu
Pradeep Pandey Chintu

ये जानकारी आज फिल्म के निर्माता प्रह्लाद दास गुप्ता और संजय गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि वे इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, जिसके तहत वे फिल्म को चार भाषाओं में रिलीज करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि भोजपुरी की फ़िल्में भी अलग – अलग भाषाओँ में रिलीज की जाए. उन्होंने कहा कि इससे भोजपुरी की ख्याति और बड़ी होगी.

Pradeep Pandey की स्टारर फिल्म ‘आंखें’ की शूटिंग हुई पूरी

आपको बता दें कि फिल्म के निर्माता प्रह्लाद दास गुप्ता और संजय गुप्ता यूपी के भदोही जिले से आते हैं, जो कारोबारी व समाजसेवी भी हैं. फ़िल्में उनका शौक रहा है और इसलिए वे फिल्मों के निर्माण के क्षेत्र में आये हैं. इससे पहले भी उन्होंने फिल्म बैरी कंगना का निर्माण किया था, जो बेहद सुपर डुपर हिट रही थी. अब वे एक बार फिर से एक शानदार फिल्म आंखें लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो गयी है और अब इस फिल्म के रिलीज की तैयारी चल रही है.

बंगाली, उड़िया और छत्तीसगढ़ी में होगी रिलीज़

इस बीच उन्होंने बताया है कि यह फिल्म ना सिर्फ भोजपुरी में रिलीज होगी, बल्कि वे इस फिल्म को भोजपुरी के साथ बंगाली, उड़िया और छत्तीसगढ़ी में भी रिलीज करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी शुरू से सोच रहे है कि हम अपने फिल्मों को पैन इंडिया ले जाए. इसी सोच के तहत हम अपनी इस फिल्म को अभी 4 भाषाओं में रिलीज कर रहे हैं. उम्मीद है दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी.

ये भी पढ़ें: सांसद Nirahua की वेब सीरीज ‘Purvanchal’ का रिलीज डेट आउट, चौपाल ओटीटी पर होगी रिलीज

फिल्म आंखें एक पारिवारिक प्रेम कहानी है

गौरतलब है कि संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म आंखें एक बेहतरीन पारिवारिक प्रेम कहानी है, जिसमें प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह और आस्था सिंह के साथ आशीष सिंह बंटी, रचना यादव, सुशील सिंह, संजय पांडे, श्रद्धा नवल, लोटा तिवारी, बबलू खान, अंशु तिवारी, मिथिलेश, किशोर गुप्ता और अंकुश कहार भी नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशक पवन सिंह को लेकर सत्या, वांटेड, क्रैक फाइटर व निरहुआ को लेजर राजा डोली लेकर आजा जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म बना चुके निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं. फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर की लिखी हुई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news