Monday, July 7, 2025

कितनी दौलत की मालकिन थीं Poonam Pandey, लग्जरी कारों की शौकीन, रियलिटी शो से बनाए पैसे

- Advertisement -

बॉलीवुड अभिनेत्री Poonam Pandey का निधन हो गया है. इस खबर ने पूरे देश को चौंका दिया है. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर उनके निधन की पुष्टि की गई है. महज 32 साल की उम्र में दुनिया छोड़ने वाली पूनम पांडेय के बारे में हर कोई जानना चाहता है. आज उनकी मौत ने एक बार फिर पूनम के बारे में जानने की उत्सुकता लोगों में पैदा कर दी है. सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर पूनम के पास कितनी संपत्ति है और उनकी कमाई का मुख्‍य जरिया क्‍या था. आइए जानते हैं पूनम के पास कितनी संपत्ति है.

Poonam Pandey
                                                      Poonam Pandey

पूनम ने कई फिल्‍मों में काम करने के अलावा रियलिटी शो और मॉडलिंग के क्षेत्र में भी खूब नाम कमाया. उनकी कमाई का जरिया भी फिल्‍मों और टीवी से रहा. इसके अलावा मैग्‍जीन या पत्रिकाओं के लिए फोटो शूट के जरिये भी पूनम ने खूब पैसा कमाया. पूनम पांडे लग्‍जरी कारों की शौकीन थी और एक्ट्रेस मुंबई के पॉश इलाके में रहती थी.

Poonam Pandey के पास 52 करोड़ की संपत्ति

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम पांडे के पास लगभग 52 करोड़ की संपत्ति है. पूनम पांडे ने नशा, लव की पैशन, आ गया हीरो और द जर्नी ऑफ कर्मा जैसी कई फिल्मों में काम किया और करोड़ों रुपए कमाए. पूनम पांडे ने रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्‍सा लिया था और इसके लिए उन्‍हें अच्‍छे-खासे पैसे भी मिले थे. इसके अलावा पूनम ने ऑल्‍ट बालाजी के शो लॉकअप में काम किया था और इसके लिए एक्ट्रेस को हर सप्ताह करीब 3 लाख रुपये रुपए मिलते थे. वहीं पूनम पांडे का एक इरॉटिक ऐप भी है, जिस पर करीब 32 लाख पेड सब्‍सक्राइबर हैं इस समय पूनम को सबसे ज्यादा कमाई इसी ऐप से होती थी. उन्‍होंने भोजपुरी फिल्‍म अदालत में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें : 2 फरवरी को रिलीज होगी Smriti Sinha की पहली मराठी/ हिंदी फिल्म “मुसाफिरा”

पूनम पांडेय मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक 4 मंजिला इमारत में रहती थीं. उनके पास एक बीएमडब्‍ल्‍यू कार भी है. पूनम पांडेय के बिजनेस को संभालने के लिए 27 क्रू मेंबर्स भी साथ रहते थे. इसके अलावा पूनम के घर में 3 शेफ रहते थे, जो उनके और स्‍टाफ के लिए खाना बनाते थे. कुल मिलाकर देखा जाए तो पूनम पांडेय के पास करोड़ों की दौलत है और वह शानदार लग्‍जरी लाइफ थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news