Bhojpuri Film: भोजपुरी की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री रक्षा गुप्ता और अभिनेता विमल पांडेय की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में रक्षा और विमल शादी के जोड़े में नज़र आ रहे हैं. इस फोटोज को देखकर फैंस उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. लेकिन वायरल हो रही तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म ‘बड़की माई’ के सेट की है.

अपने किरदार में हंड्रेड परसेंट दे रहा हूं- विमल पांडेय
फिल्म की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है. फिल्म के एक सीक्वेंस रक्षा और विमल पांडेय के बीच है इसलिए यह तस्वीर ली गई हिअ. फिल्म को लेकर विमल पांडेय ने कहा कि में अपने किरदार को हंड्रेड परसेंट जीने की कोशिश कर रहा हूं. फिल्म की सारी कास्ट बहुत मेहनत कर रही हिअ. उम्मीद है कि यह फिल्म जब रिलीज़ होगी तो सिनेमाघरों में लोगो का जमकर मनोरंजन करेगी. फिल्म की कहानी अलग और इस फिल्म की कहानी ने मुझे अपनी ओर आकर्षित किया.
रक्षा गुप्ता के शादी के फोटो हुए वायरल
उम्मीद है कि यह फिल्म जब रिलीज होगी तो दर्शकों को खूब पसंद आएगी. वहीं रक्षा गुप्ता ने वायरल फोटो को लेकर कहा कि लोगों को हमारी केमिस्ट्री सभी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. उम्मीद है हमारी फिल्मी भी मेरे सभी दर्शकों को पसंद आएगी. दर्शकों की मनोरंजन पर हमारी फिल्म पूरी तरह से खराब करने वाली है. इसलिए मैं आग्रह करूंगी भोजपुरी के तमाम दर्शकों से किया अपने परिवार के साथ हमारी फिल्म को देखें और उसे खूब प्यार हो रहा आशीर्वाद दें.
ये भी पढ़ें:Bhojpuri Film: बड़की माई का फोटो हुआ वायरल, जय यादव के साथ नजर आ रही है रक्षा गुप्ता
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘बड़की माई’ जय यादव के साथ बंगाली ब्यूटी मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता मुख्य किरदार में हैं. फिल्म के निर्माता दीपक शाह हैं, जबकि इसके निर्देशक सुजीत वर्मा हैं. इसमें माया यादव, राजेश तोमर और नीलम पांडे मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी संतोष मिश्रा ने लिखी है और म्यूजिक साजन मिश्रा का है जबकि कोरियोग्राफर प्रवीण सेलार है और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.