Monday, July 7, 2025

Parineeti Weds Raghav: कब होगी परिणीति और राघव चड्डा की शादी, मिल गया जवाब !

- Advertisement -

Parineeti Weds Raghav: एक दौर था जब बॉलीवुड अदाकारा और क्रिकेट के धुरंधरों के बीच अक्सर अफेयर्स , लव एंगल और शादी की खबरे ट्रेंड किया करती थी. लेकिन अब दौर थोड़ा बदलता दिख रहा है . अब राजनीतिक गलियारों से ऐसे खबरे आने लगी है . ताज़ा मामला जुड़ा है AAP नेता राघव चड्डा और बॉलीवुड की बहुचर्चित अदाकारा परिणीति चोपड़ा से. जी हाँ बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी वक्त से सुर्खियां बटोर रही हैं. इन सुर्ख़ियों की वजह है उनके और AAP नेता राघव चड्ढा के बीच चल रहा रिश्ता. सभी ये जानने में इच्छुक हैं कि कब परिणीति और राघव शादी करेंगे. कब ये दोनों अपने रिश्ते की औपचारिक घोषणा करेंगे. तो अब आपका इंतज़ार ख़त्म हो चूका है . परिणीति और राघव चड्डा के बीच लव स्टोरी का खुलासा हो चुका है. ये खुलासा करने वाले कोई और नहीं बल्कि परिणीति के साथ ‘कोड नेम तिरंगा’ में काम कर चुके हार्डी संधू ने किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने परिणीति को फोन कर बधाई दी है.

हार्डी संधू ने कैसे किया खुलासा?

दरअसल पंजाबी सिंगर-एक्टर हार्डी संधू ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं बहुत खुश हूं कि ये आखिरकार ये हो रहा है. मैं परिणीति को गुड लक विश करता हूं. हार्डी ने ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो और परिणीति अक्सर शादी के बारे में बात किया करते थे.

सांसद संजीव अरोड़ा ने साझा की तस्वीरें

वैसे सिर्फ हार्डी ही नहीं बल्कि परिणीति और आम राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने ट्वीट कर हवा दे दी है. संजीव ने दोनों की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को हार्दिक बधाई देता हूं. मैं आशा करता हूं कि दोनों का साथ प्यार, आनंद और कंपेनियनशिप से भरा रहे. मेरी शुभकामनाएं!

परिणीति और राघव ने क्यों साधी चुप्पी

यहां सवाल ये है कि इतने लोगों के बधाई देने के बाद भी अभी तक परिणीति और राघव अपने इस रिश्ते को क्यों गोपनीय बनाये हुए हैं.जब राघव चड्डा से मीडिया ने पुछा कि आपका परिणीति से क्या रिश्ता है . तब उन्होंने कहा था आप मुझसे राजनीति की बात करें परिणीति पर नहीं.

प्रियंक भारत के लिए रवाना

इस बीच शादी ख़बरों को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है . खबर ये कि बहुत जल्द प्रियंका चोपड़ा भारत लौट रही हैं. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंगा भारत में परिणीति और राघव चड्डा से मिलने आरही है . हालांकि वहीं दूसरी तरफ जानकारों का मानना है कि प्रियंका भारत अपनी नई फिल्म सिटाडेल क प्रमोशन के लिए आ रही हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news