पटना: बिहार के कुछ हिस्सों में आज भी ‘पकड़ौआ बियाह एक सच्चाई है. हाल ही में ‘पकड़ौआ बियाह के कई मामले सामने आये जिसमें लोग जबर्दस्ती किसी युवक की शादी किसी युवती से करा देते हैं. इसके पीछे माना जाता है कि दहेज जैसी कुप्रथा का बड़ा योगदान है. लोग दहेज से पचने के लिए किसी लड़के का अपहरण करके जबर्दस्ती शादी करा देते हैं. बिहार प्रदेश की इस कुप्रथा को विषय बना कर भोजपुरी में ओटीटी के लिए एक वेबसीरीज बनी है. इस वेबसीरीज के बरक्श इश कुप्रथा के बारे में लोगों के बताने की कोशिश की गई है.
‘पकड़ौआ बियाह’ पर एमिटी यूनिवर्सिटी में हुई चर्चा
चौपाल ओरिजिनल भोजपुरी वेब सीरीज ‘पकड़ुौआ बियाह’ को लेकर आज एमिटी यूनिवर्सिटी पटना में सीरीज के कास्ट सुपर स्टार अंकुश राजा और अनारा गुप्ता का प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया. जहां चौपाल ओटीटी के संस्थापक संदीप बंसल भी मौजूद रहे.
इस अवसर पर वेब सीरीज ‘पकड़ुआ बियाह’ को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और चौपाल ने स्थानीय छात्रों के लिए एमिटी विश्वविद्यालय पटना में इन-हाउस गतिविधियों का आयोजन किया. इन गतिविधियों में कविता स्लैम, पटकथा लेखन, नृत्य प्रतियोगिताएं, अभिनय प्रतियोगिताएं और बहुत सी चीजों के लिए ऑडिशन शामिल था. चाहे वे गाने हों या जिन पर नृत्य किया गया हो, फिल्म के दृश्य जिन पर अभिनय किया गया हो, या कविता/पटकथा लेखन भोजपुरी भाषा में थे.
भोजपुरी अभिनेता और गायक अंकुश राजा ने सीरीज को लेकर बताया..
इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता और गायक अंकुश राजा ने कहा कि “मैं भोजपुरी मनोरंजन उद्योग को फलते-फूलते देखकर रोमांचित हूं. इस भाषा का प्रतिनिधित्व करने वाले एक कलाकार के रूप में यह मुझे गर्व महसूस कराता है. मेरी वेब सीरीज ‘पकड़ुआ बियाह’ चौपाल ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. सभी भोजपुरी बोलने वालों को अवश्य ही यह सीरीज देखनी चाहिए.
सीरीज ‘पकड़ुआ बियाह’ ओटीटी चौपाल पर उपलब्ध है
यह हमारी भाषा की प्रगति को खूबसूरती से दर्शाता है. प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री, डॉ. अनारा गुप्ता ने कहा, “इस उद्योग में काम करना मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद रहा है. ‘पकड़ुआ बियाह’ जैसी वेब सीरीज में योगदान करने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं, जो अब ओटीटी चौपाल पर उपलब्ध है. आज मुझे छात्रों और मीडिया के साथ बातचीत बहुत अच्छी लगी है.
वहीं, संदीप बंसल ने कहा, ‘’चौपाल ने भोजपुरी कंटेंट तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ‘पकड़ुआ बियाह’ भोजपुरी समुदाय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है – उनकी मूल भाषा में लगातार उच्च गुणवत्ता वाला कंटेंट देने का एक वादा, हम न केवल कंटेंट, बल्कि असाधारण सामग्री प्रदान करने के लिए समर्पित हैं, जिसमें भोजपुरी सिनेमा उद्योग के शीर्ष कलाकार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: भव्य मुहूर्त के साथ Production No.1 की शूटिंग शुरु, मुख्य भूमिका में नज़र…
गौरतलब है कि चौपाल भोजपुरी भाषा और इसकी मनोरंजन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास कर रहा है. दुनिया भर में लगभग 33.3 मिलियन भोजपुरी बोलने वालों के साथ, अधिक क्षेत्रीय भाषा के कंटेंट की स्पष्ट मांग है. गुणवत्तापूर्ण स्थानीय कंटेंट बनाकर चौपाल का लक्ष्य न केवल भाषा को बढ़ाना है बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं के लिए रोजगार के कई अवसर भी पैदा करना है.
चौपाल तीन भाषाओं पंजाबी, हरियाणवी और भोजपुरी में है
भोजपुरी कंटेंट को बढ़ावा देने और विस्तार करने के प्रति इसका समर्पण चौपाल द्वारा की गई पहलों से स्पष्ट है. चौपाल तीन भाषाओं पंजाबी, हरियाणवी और भोजपुरी में आपकी सभी नवीनतम और लोकप्रिय वेब सीरीज और फिल्मों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है. गड्डी जांदी ए छलांग मारदी (पंजाबी), शिकारी (पंजाबी), कैरी ऑन जट्टा 3 (पंजाबी), आउटलॉ (पंजाबी), पूर्वांचल (भोजपुरी), लंका में डंका (भोजपुरी), रोमियो राजा (भोजपुरी) ), उड़ान जिंदगी की (हरियाणवी), डीजे वाले बाबू (हरियाणवी), बलाए (हरियाणवी), स्कैम (हरियाणवी) आदि कुछ नाम ऐसे नाम हैं जो बेहतरीन कंटेंट में शामिल हैं.