Saturday, July 5, 2025

नक्सलियों ने ट्रक को किया आग के हवाले, विरोध करने वालों को सुनाया मौत का फरमान!

- Advertisement -

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में फिर एक बार नक्सलियों की मूवमेंट तेज़ हो गई है. इस वक्त आ रही खबर के मुताबिक नक्सलियों ने लौह अयस्क से भरी एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया, सिर्फ इतना ही नहीं नक्सलियों की तरफ से उनकी बात न मानने वालों को सज़ा-ए-मौत देने का फरमान जारी किया गया है . एक दिन पहले ही फरसगांव के पास बैनर पोस्टर लगा कर निको कंपनी के साथ काम न करने की चेतावनी भी दी गई थी.

दरअसल ये आगजनी की घटना बड़गांव के पास की है जो छोटे डोंगर थाना अंतर्गत आता है. जानकारी के अनुसार बीती रात सोमवार को निको आमदई खदान छोटे डोंगर से लौह अयस्क भर के आ रही ट्रक बड़गांव के पास खराब हो गया. इस बीच ड्राइवर कंडक्टर गाड़ी खड़ी कर रुके हुए थे. तभी नक्सलियों ने आकर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. आगजनी की घटना रात करीब 9 से 10 बजे के बीच की है.

बता दें कि एक दिन पहले ही फरसगांव के पास बैनर पोस्टर लगा कर नक्सलियों की तरफ से चेतावनी दी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद पर्चा छोड़ कर चले गए, जिसमें ड्राइवरों को भी चेतावनी दी गई थी कि जो उनका साथ देगा ऐसे ड्राइवरों को मौत की सजा दी जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना को बयानार एरिया कमेटी ने अंजाम दिया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर चुकी है. इस घटना से क्षेत्र में फिर एक बार दहशत का माहौल बना हुआ है .

नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा (माओवादी) ने रविवार की रात नारायणपुर- ओरछा मुख्य मार्ग में फरसगांव थाना क्षेत्र के अंदर मुंडपाल गाँव के पास बैनर टांगकर निको कंपनी के दलालों और शासन- प्रशासन का एजेंट बन कर काम करने वालों को सजा-ए-मौत देने का फरमान जारी किया था. नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चे में लिखा है, कि जो भी निको कंपनी का दलाल या शासन-प्रशासन का एजेंट बनकर काम करेगा, उसको सागर साहू के जैसे मौत की सजा मिलेगी.

जानकारी के लिए बता दें 10 फरवरी को नक्सलियों ने नारायणपुर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष स्व. सागर साहू की उनके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन पर भी नक्सलियों ने निको माइनिंग कंपनी की दलाली का आरोप लगाया था. जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद ग्राम मुंडपाल में नक्सलियों ने बैनर टांगकर पर्चे फेंके, जिसकी सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और सारे बैनर पर्चे जब्त कर लिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news