Friday, October 3, 2025

‘Project-K’ की शूटिंग में स्टंट करते वक्त महानायक अमिताभ बच्चन हुए घायल, पसली में लगी गंभीर चोट

- Advertisement -

इस वक्त पूरे भारत देश में पैन इंडिया फिल्मों का क्रेज सबके सिर चढ़ा है . ख़ास तौर पर प्रभास कि फिल्मों का सभी को इंतज़ार है . ऐसे में प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्टों में से एक Project-K को लेकर हर दिन उनकी फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है . लेकिन इसी बीच फिल्मे में एक बड़ा हादसा हो गया . जिसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बुरी तरह से घायल हो गए . जी हाँ फिल्म की शूटिंग के दौरान अमितभ बच्चन की पसलियों में चोट आई है .

कैसे हुआ हादसा ?

दरअसल Project K की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है. इस बीच 80 साल के महानायक अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी आने वाली SCI-FI फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए. इस हादसे की जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ब्लॉग पर साझा है. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में डॉक्टर से सलाह और सीटी स्कैन कराने के बाद वे मुंबई के लिए रवाना हो गए, जहां वे अपने घर पर कुछ वक्त आराम करेंगे.

पसलियों में लगी गंभीर चोट

बता दें 80 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन अपने काम को लेकर कितने गंभीर है सजग है ये बात किसी से छिपी नहीं है. शायद इसलिए इतनी ज्यादा उम्र में भी अभिनेता फिल्म में एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे. इसी दौरान दौरान उनकी दाहिनी पसली की मांसपेशियों में चोट लग गई. उन्होंने बताया,उनकी रिब यानी की पसलियों में कार्टिलेज पॉप हो गई है. ऐसे में एक और दुखद खबर ये है कि इस घटना की वजह से फिल्म की शूटिंग कुछ और वक्त के लिए टाल दी गई है.

आपको बता दें ‘प्रोजेक्ट K’ अश्विनी दत्त द्वारा लिखित और निर्देशित साइंस फिक्शन फिल्म है. एक्शन सीन तेलुगू और हिंदी में एक साथ शूट किए जा रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी मुख्य किरदार निभाते नज़र आएंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news