Saturday, January 17, 2026

ऋतिक और दीपिका की फिल्म ‘Fighter’ में इंटिमेट सीन्स को लेकर हुए बड़े बदलाव

मनोरंजन डेस्क : इन दिनों जिस फिल्म में दीपिका पादुकोण है वो फिल्म चर्चा में बनी रहती है. कभी फिल्म में उनकी कॉस्ट्यूम को लेकर बवाल खड़ा होता है तो कभी उनके इंटिमेट सीन्स को लेकर. इसी बीच ऋतिक और Deepika की अपकमिंग फिल्म Fighter  में भी कुछ इंटिमेट सीन्स को लेकर बातें सामने आ रही हैं. पठान के बाद अब दीपिका की अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. फाइटर फिल्म में सीबीएफसी ने इंटीमेट सीन में बदलाव और कुछ कट्स के आदेश दिए हैं.

Fighter
Fighter

Fighter फिल्म में डायलॉग और सीन में हुआ बदलाव

Hrithik Roshan की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज होने को तैयार है. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है, इसे लेकर बड़ी खबरें भी सामने आ रही हैं. फिल्म की सर्टिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. देशभक्ति की भावना से भरी इस फिल्म में कुछ कट्स लगाए गए हैं. यानी पास करने से पहले CBFC ने फिल्म में से डायलॉग और सीन बदलवा दिए हैं.

ये भी पढ़ें: Shahid Kapoor की फिल्म ‘Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya’ ने फैंस के बीच मचाया धमाल

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. इस मूवी का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है. वहीं ‘इश्क जैसा कुछ’ और ‘शेर खुल गए’ गानों ने भी फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ा दिया है. मूवी कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. मगर उससे पहले सीबीएफसी ने फिल्म में चार बड़े बदलाव करवाए हैं.

‘सेक्सुअल सजेस्टेड विजुअल्स’ को हटाने का दिया आदेश

खबरों के मुताबिक फिल्म में धूम्रपान विरोधी मैसेज को हिंदी में दिखाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा एक आपत्तिजनक शब्द को हटाने या इसे म्यूट करने के लिए कहा गया है. CBFC की तरफ से कहा गया कि इस आपत्तिजनक शब्द को दो डायलॉग्स में बदल दिए जाएं. सीबीएफसी ने टीवी न्यूज के सीन्स में 25 सेकंड के ऑडियो पार्ट को 23 सेकंड की ऑडियो में बदलने को कहा है. चौथा बदलाव कुछ विजुअल्स में किया गया है. 8 सेकेंड के ‘सेक्सुअल सजेस्टेड विजुअल्स’ को हटाने का आदेश दिया. इन बदलावों के बाद, ‘फाइटर’ को U/A से पास किया गया.

Latest news

Related news