Thursday, January 29, 2026

लखनऊ: फैशन फीवर 2024 में झूमे लोग, टॉप मॉडल्स का कैट वॉक से लेकर तीन गानों की लॉन्चिंग रहा मुख्य आकर्षण

Lucknow: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में के वृन्दावन कॉलोनी स्तिथ आर्नेट बैंक्वेट्स में फैशन फीवर 2024 का आयोजन किया गया. जिसमें कॉमेडी, रैंप वॉक जैसे कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर लखनऊ के लोग झूमते हुए नज़र आए. फैशन फीवर 2024 अपने आप में ही एक अलग किस्म का शो है जिसे हर कोई एन्जॉय करता है. इस कार्यक्रम का आयोजन श्रेया एंटरटेनमेंट और प्रोडक्शन द्वारा किया गया है.

Lucknow
Lucknow

फैशन फीवर 2024 के उदघाटन के लिए स्पेशल गेस्ट के रूप में श्रेया राय, संगीता राय, शालिनी मिश्रा और यूपी 65 वेब सीरीज के हरि दुबे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुरू किया. इस अवसर पर हेमंत कुमार राय ने कहा कि लखनऊ में फैशन वर्ल्ड को स्थापित करने के लिए हमने इसका आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में सिर्फ फैशन ही नहीं बल्कि मनोरजन का भी तड़का लगा हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि लखनऊ में फिल्म इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रही है.

कॉमेडी और जादू से लोगों का किया मनोरंजन

इस आयोजन में जो सबसे अलग चीज थी वो है कि यश गुप्ता के द्वारा जो कॉमेडी की गई उससे लोगो का बहुत मनोरंजन हुआ है. इस कार्यक्रम में जादू से भी लोगो को खूब मनोरंजन हुआ. इसके अलावा सबसे ज्यादा दिलचस्पी लोगो को लखनऊ, बनारस, नोएडा, दिल्ली और मुंबई के टॉप मॉडल द्वारा रैंप वॉक का रहा. जहां मॉडल ने एक से बढ़कर एक स्टाइल दिखाए.

Lucknow: तीन गानों की हुई लॉन्चिंग

इस कार्यक्रम में श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर टेल बना रहे तीन गानों की लॉन्चिंग भी की. यह तीन गाने हैं- बम बम भोले, साढ़े साती और भारत की बेटियां. इन तीनो गानों को ही बेहद खूबसूरती कर मेहनत के साथ बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: YouTuber Elvish Yadav पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का…

इस तरह के कार्यक्रम लखनऊ में लगातार होने चाहिए

लखनऊ के लोगों में फैशन फीवर 2024 को लेकर उत्साह देखने को मिला और लोगो के चेहरों पर खुशी साफ़ झलक रही थी. उनका मन था कि ऐसे आयोजनों से लखनऊ भी युवा मॉडल के लिए एक हब बन सकता है. इस तरह के कार्यक्रम लोगों के लिए यहां लगातार होने चाहिए. मौके पर शालिनी मिश्रा, आस्था पाण्डेय, संजना मिश्रा, शालिनी त्रिपाठी, सुप्रिया तिवारी, ए के तिवारी, प्रेमा देवी, ब्रजेश कुमार, डी तात्या, राजेश सिंह, अवधेश कुमार, गौरव यादव, जमील अहमद, नमित सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे.

Latest news

Related news