अमेरिका:स्पेस एजेंसी NASA अक्सर अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर यूजर्स को हैरान कर देती है.एक बार फिर नासा के अंतरिक्ष यात्री लोरल ओहारा Loral O’Hara ने ‘हिंदू कुश’ पर्वत श्रृंखला की कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं .इन तस्वीरों में इन पर्वतों को चमकते हुए देखा जा सकता है.

Loral O’Hara ने एल्पेनग्लो की फ़ोटो शेयर की
अमेरिकी मौसम विभाग विज्ञान सोसाइटी के अनुसार, एक तरह की वातावरण परिस्थिति जिसे ‘एल्पेनग्लो’ में बर्फ से ढ़की पर्वत की चोटी पर सूर्यास्त के समय नजर आने वाले रंगों का कभी-कभी सूर्यास्त के तुरंत बाद रिफ्लेक्शन होता है और अक्सर सूर्योदय से पहले इस तरह का नजारा देखने को मिल जाता है. लोरल ओहारा इस वक्त इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर है. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइड एक पर शेयर की गई तस्वीरों के साथ लिखा है एल्पेनग्लो. अंतरिक्ष से देखने पर यह उतना ही जादूई है जितना पृथ्वी पर.
लोगों को फ़ोटो खूब पसंद आ रही है
मध्य और दक्षिण एशिया में हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला के पास आईएसएस लेंस कैमरा से खींची गई इन तस्वीरों में सूरज की रोशनी बर्फ से ढके पहाड़ों की चोटियों को छुती हुई दिखाई दे रही है. नेटिजनस को यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है और इसे 51 हजार से ज्यादा बाहर देखा जा चुका है. लोग कई कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा, ‘इन तस्वीरों को शेयर करने के लिए धन्यवाद’. दूसरे यूजर्स ने लिखा, हैरान कर देने वाली तस्वीरें है’. ‘हिंदूकुश’ उत्तरी पाकिस्तान से मध्य अफगानिस्तान तक विस्तृत एक 800 किलोमीटर लंबी पर्वत श्रृंखला है. यह पर्वतमाला हिमालय क्षेत्र के अंतर्गत आती है जहां एक बड़ी आबादी आज भी रहती है. ‘हिंदू कुश’ पर्वत माला का सबसे ऊंचा पहाड़ खैब -पख्तूनख्वा के चित्राल जिले में है. ‘हिंदू कुश’ का दूसरा सबसे ऊंचा पहाड़ नौशक पर्वत और तीसरा इस्तोर-ओ-नल है.